Advertisement

CSK vs SRH IPL 2022: 'तुम ओवर में 4 छक्के खाओ लेकिन...', मैच में धोनी ने बॉलर्स को क्या गुरुमंत्र दिया?

धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट पर 202 रन बनाए थे. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 6 विकेट पर 189 रन ही बना सकी...

MS Dhoni (@IPL) MS Dhoni (@IPL)
aajtak.in
  • पुणे,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST
  • चेन्नई ने हैदराबाद टीम को 13 रनों से हराया
  • IPL 2022 सीजन में सीएसके की तीसरी जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी तीसरी जीत दर्ज की है. रविवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 रनों के अंतर से शिकस्त दी है. इसी जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान भी वापसी की है.

इस जीत के लिए चेन्नई टीम ने भले ही 202 रनों का बड़ा स्कोर बनाया हो, लेकिन हैदराबाद टीम भी उसके करीब पहुंच गई थी. यहां कप्तान धोनी ने अपना अनुभव झोंका और टीम को जीत दिलाई. दरअसल, उन्होंने बॉलर्स को अपने मंत्र दिए थे. इसके बाद उनके गेंदबाजों ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. धोनी ने गेंदबाजों से कहा था कि ओवर में 4 छक्के खा लो, लेकिन उसके बाद भी दो गेंदें बचेंगी, जिस पर कुछ भी हो सकता है.

Advertisement

'हैदराबाद टीम ने अच्छी शुरुआत की थी'

मैच जीतने के बाद धोनी ने खुद ही इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा, 'हमने जो स्कोर बनाया था, वह शानदार था. ऐसा स्कोर गेंदबाजों को डिफेंड करने के लिए काफी होता है. मैंने कुछ अलग नहीं किया है. वही, ड्रेसिंग रूम और वही पुरानी सोच रही है. कप्तानी बदलने से ज्यादा कुछ परिवर्तन नहीं आता है. हमें अच्छा स्टार्ट चाहिए था और बैटिंग में हमने वही किया. इसके बाद हमें अच्छी गेंदबाजी की जरूरत थी. स्पिनर्स ने 6 ओवर के बाद शानदार काम किया. हैदराबाद टीम ने अच्छी शुरुआत (58 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप) की थी.'

'हमारे बॉलर कुछ अलग ट्राई कर रहे थे'

धोनी ने आगे कहा, 'हमने दो ओवर में ही 25 रन दे दिए थे. हमारे बॉलर कुछ अलग ट्राई करना चाह रहे थे. मैंने अपने गेंदबाजों से कहा है कि यदि आपको एक ओवर में 4 छक्के भी लग जाएं, तब भी आपको बेस्ट बॉलिंग करनी है. इन दो गेंदों पर कुछ भी हो सकता है. मैं यह तो नहीं कह सकता कि सभी इस थ्योरी को फॉलो करते हैं या इस पर विश्वास करते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि यह काम करता है.' 

Advertisement

चेन्नई ने हैदराबाद को 13 रनों से हराया

हैदराबाद टीम के खिलाफ मैच में धोनी की सीएसके टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट पर 202 रन बनाए थे. ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 बॉल पर 99 और डेवॉन कॉन्वे ने 55 बॉल पर 85 रनों की शानदार पारी खेली. जवाब में हैदराबाद टीम 6 विकेट पर 189 रन ही बना सकी और 13 रनों के अंतर से मैच गंवा दिया. टीम के लिए निकोलस पूरन ने 33 बॉल पर 64 और कप्तान केन विलियमसन ने 37 बॉल पर 47 रन बनाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement