
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का आगाज 26 मार्च से हो गया है. पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी है. हालांकि वे अब टीम के कप्तान नहीं है और उन्होंने यह जिम्मेदारी दो दिन पहले ही रवींद्र जडेजा को सौंप दी थी.
मैच के बाद देखा गया कि धोनी ने जडेजा की क्लास भी लगाई थी. उन्होंने रणनीति के हर मोर्च पर जडेजा से बात की और उन्हें कुछ टिप्स भी दिए. मैच के ही बाद धोनी की कुछ ऐसी तस्वीरें भी वायरल हुई हैं, जिसमें माही का कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिला.
रैलिंग पर खड़े होकर फोटो के लिए पोज भी दिए
धोनी के दो फोटो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहे हैं. इसमें वे पवेलियन छोर पर लगी रैलिंग पर चलते दिखाई दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे करतब दिखा रहे हैं. इस दौरान धोनी ने रैलिंग के पास लगी जाली को हाथों से पकड़ रखा है. एक फोटो में धोनी किसी को हाथ से बुलाते दिख रहे हैं. जबकि दूसरे फोटो में दोनों हाथ से जाली पकड़कर पोज देते दिखाई दिए हैं.
धोनी ने फिफ्टी के साथ किया आगाज
धोनी ने इस आईपीएल सीजन में धमाकेदार शुरुआत की है. भले ही टीम हार गई, लेकिन धोनी ने ताबड़तोड़ फिफ्टी जमाई है. चेन्नई टीम जब मुश्किल में थी और 61 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे, तब धोनी ने मोर्चा संभाला था. उन्होंने अपनी टीम को मुश्किल से निकाला और ताबड़तोड़ 38 बॉल पर 50 रनों की पारी खेली. इस दौरान धोनी ने 7 चौके और एक छक्का भी लगाया.
आईपीएल में तीन साल बाद धोनी की यह पहली फिफ्टी है. इसी के साथ धोनी ने अपनी इस पारी से एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह आईपीएल में फिफ्टी जड़ने वाले सबसे उम्रदराज़ प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ को पछाड़ा किया है.