Advertisement

IPL 2022: हीरो से 'विलेन' बने धोनी? रनआउट से मेला लूटा, धीमी बल्लेबाजी ने फंसवाया मैच

रविवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से करारी शिकस्त दी. मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने धीमी पारी खेलते हुए 28 बॉल पर 23 रन बनाए.

MS Dhoni (@IPL) MS Dhoni (@IPL)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST
  • चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीसरी हार
  • MS धोनी ने मैच में धीमी पारी खेली खेली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हालत खराब हो गई है. उसने आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी सीजन के अपने शुरुआती तीन मैच हारे हैं. यह भी पहली बार है कि चेन्नई टीम की कमान अब धोनी की बजाय रवींद्र जडेजा के हाथ में है.

आईपीएल के मौजूदा सीजन में रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई को 54 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच में धोनी का ही जलवा रहा. पहले पंजाब की पारी के दौरान उन्होंने एक शानदार रनआउट किया था. तब धोनी हीरो बन गए थे. धोनी ने दौड़ लगाकर डाइव लगाते हुए पंजाब के प्लेयर भानुका राजापक्षा को रनआउट किया था.

Advertisement

शानदार अंदाज में रनआउट करके मेला लूटने वाले धोनी ने रन चेज के दौरान धीमी पारी खेलकर मैच फंसा दिया और आखिर में हार गए. इस तरह धोनी आखिर में हीरो से विलेन बन गए. मैच में धोनी ने धीमी पारी खेलते हुए 28 बॉल पर 23 रन बनाए. 

MS Dhoni the supreme man! pic.twitter.com/VaiZatj76M

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 3, 2022

चेन्नई टीम ने 38 रन पर 5 विकेट गंवाए

दरअसल, मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 8 विकेट पर 180 रन बनाए थे. लियाम लिविंगस्टोन ने 32 बॉल पर 60 रनों की पारी खेली थी. 181 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई टीम ने 36 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. तब चेन्नई को जीत के लिए 75 बॉल पर 145 रन चाहिए थे. उस वक्त धोनी क्रीज पर आए थे.

Advertisement

आखिर में 20 रन प्रति ओवर चाहिए थे

धोनी ने टीम को संभालने के चक्कर में धीमी पारी खेली. उन्होंने शुरुआती 10 रन बनाने के लिए 20 बॉल खेलीं. इस धीमी पारी का असर यह हुआ कि जरूरी रनरेट का दबाव बढ़ने लगा. आखिरी 18 बॉल पर जीत के लिए चेन्नई टीम को 60 रनों की जरूरत थी. यानी सीएसके टीम को 20 रन प्रति ओवर की जरूरत थी. ऐसे में धोनी से फिर उम्मीद बंधी, लेकिन 18वें ओवर की पहली ही बॉल पर धोनी कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस तरह चेन्नई टीम 126 रनों पर सिमट गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement