Advertisement

IPL 2022: कैसे जीतेगी मुंबई इंडियंस? 8.25 करोड़ में बिका प्लेयर ही बेंच पर, दिग्गज ने लताड़ा

मुंबई इंडियंस को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को हुए मुकाबले में भी पंजाब किंग्स ने एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई को मात दी.

Tim David (@IPL) Tim David (@IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST
  • सिर्फ दो ही मैच खेल पाए हैं टिम डेविड
  • वसीम जाफर ने रणनीति पर उठाए सवाल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) की हालत ही सबसे खराब हो रही है. पांच बार की चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है. ऐसे में मुंबई इंडियंस की रणनीति पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. 

पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी सवाल किया है कि अगर आप किसी खिलाड़ी को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदते हो, तो वह एक-दो गेम खिलाने से तो बेहतर ही होगा. दरसअल, वसीम जाफर यहां पर टिम डेविड की बात कर रहे हैं. 

Advertisement

टिम डेविड को मुंबई इंडियंस ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. टिम डेविड का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था, एक लंबी रेस के बाद मुंबई इंडियंस ने बिड में टिम डेविड को अपने नाम किया था. लेकिन अभी तक मुंबई इंडियंस ने टिम डेविड को दो मैच ही खिलाए हैं. 

टिम डेविड ने मुंबई इंडियंस के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेले हैं. इनमें वह 12, 1 रन बना पाए हैं. उसके बाद से ही टिम डेविड को टीम में मौका नहीं मिल पाया है. मुंबई इंडियंस को टीम में बदलाव करने का भी फायदा नहीं हुआ है, क्योंकि टीम लगातार हार रही है. 

आपको बता दें कि टिम डेविड सिंगापुर के खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले कुछ वक्त में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. पाकिस्तान सुपर लीग में उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी काफी सुर्खियों में रही थी. टिम डेविड ने करीब 160 के स्ट्राइक रेट से रन बरसाए थे. 

यही वजह है कि टिम डेविड का आईपीएल ऑक्शन में इतना हल्ला हुआ था, हालांकि वह अभी तक सिर्फ दो ही मैच खेल पाए हैं और उनको पूरा मौका नहीं मिल पाया है. दूसरी ओर मुंबई ने 3 करोड़ में जिन डेवाल्ड ब्रेविस को खरीदा था वह धूम मचाए हुए हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement