Advertisement

Mumbai Indians, IPL 2022: मेगा ऑक्शन के तुरंत बाद लड़खड़ा जाती है मुंबई इंडियंस, चार सीजन में रहा बुरा हाल!

IPL 2022 सीजन में मुंबई इंडियंस ने अब तक 4 मैच खेले और सभी में हार का सामना करना पड़ा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेट से करारी शिकस्त दी...

Rohit sharma (@IPL) Rohit sharma (@IPL)
aajtak.in
  • पुणे,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • IPL 2022 में मुंबई टीम की लगातार चौथी हार
  • बेंगलुरु ने शनिवार को 7 विकेट से शिकस्त दी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई टीम ने अब तक 4 मैच खेले और सभी में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई टीम जीत का खाता नहीं खोल सकी. शनिवार को भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.

Advertisement

किसी आईपीएल सीजन में शुरुआती 4 मैच हारना मुंबई टीम के लिए कोई नई बात नहीं है. इस सीजन में चौथी बार मुंबई टीम ने यह 'कारनामा' दोहराया है. 2014 सीजन में तो मुंबई टीम ने लगातार 5 मैच गंवा दिए थे. जबकि 2015 में शुरुआती 4 मैच हारने के बाद मुंबई टीम ने खिताब भी जीत लिया था. ऐसे में मुंबई टीम को कमजोर समझना भी भारी पड़ सकता है.

मेगा ऑक्शन के बाद मुंबई की हालत खराब हुई

इन सभी आंकड़ों के बीच एक कॉमन बात यह भी निकलकर सामने आई है कि जब भी आईपीएल में मेगा ऑक्शन हुआ है. उसके ठीक बाद मुंबई टीम की हालत खराब ही नजर आई है. आईपीएल में 4 बार मेगा ऑक्शन (2008, 2014, 2018 & 2022) के बाद मुंबई टीम स्ट्रगल करती दिखी है. इस दौरान 2 बार शुरुआती 4 मैच हारे, जबकि 2018 में तीन मुकाबलों में शिकस्त झेली थी. 2014 सीजन बेहद खराब रहा था. तब शुरुआती 5 मैच तक जीत का खाता नहीं खुला था.

Advertisement

ऐसा कह सकते हैं कि मेगा ऑक्शन में सभी टीमें दोबारा नए सिरे से बनाई जाती हैं. लगभग सभी खिलाड़ी नए होते हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों के बीच सामंजस्य बैठाना मुंबई फ्रेंचाइजी के लिए मुश्किल होता होगा. 

मुंबई ने किस सीजन में लगातार कितने शुरुआती मैच हारे?

  • 5 मैच हारे -  2014 सीजन
  • 4 मैच हारे -  2008 सीजन
  • 4 मैच हारे -  2015 सीजन (खिताब जीता था)
  • 4 मैच हारे -  2022 सीजन
  • 3 मैच हारे -  2018 सीजन

रोहित ने अपनी कप्तानी में 5 बार चैम्पियन बनाया

मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है. उसने अब तक सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है. टीम ने यह सभी खिताब रोहित की कप्तानी में ही जीते हैं. रोहित 2011 सीजन में मुंबई फ्रेंचाइजी से जुड़े थे. इसके दो साल बाद यानी 2013 सीजन से उन्हें मुंबई टीम की कप्तानी सौंपी गई. बतौर कप्तान अपने पहले ही सीजन में रोहित ने मुंबई को पहली बार चैम्पियन भी बना दिया था. इसके बाद रोहित ने मुंबई टीम को 2015, 2017, 2019 और 2020 सीजन में भी खिताब जिताया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement