Advertisement

IPL 2022: 1100 पुलिसकर्मी, ग्रीन कॉरिडोर, मुंबई में IPL टीमों के लिए क्या-क्या व्यवस्था

IPL 2022 ग्रुप स्टेज के सभी 70 मैच मुंबई के तीन स्टेडियम वानखेड़े, ब्रेबॉर्न और डीवाई पाटिल के अलावा पुणे के MCA स्टेडियम में होंगे. मुंबई पुलिस ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है...

KKR Team Bus (@IPL) KKR Team Bus (@IPL)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST
  • IPL 2022 का आगाज 26 मार्च से हुआ
  • सीजन में ग्रुप स्टेज के सभी मैच मुंबई-पुणे में

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का आगाज 26 मार्च से हो गया है. इस बार दो नई फ्रेंचाइजीज के जुड़ने से 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इस बार भारत में ही टूर्नामेंट कराया जा रहा है. कोरोना के कारण ग्रुप स्टेज के सभी 70 मैच मुंबई और पुणे के 4 स्टेडियम में कराए जाएंगे.

आईपीएल में सभी खिलाड़ियों और स्टाफ मेम्बर्स की सुरक्षा को लेकर मुंबई और पुणे की पुलिस ने सभी जरूरी तैयारियां कर ली हैं. इसी बीच एक सीनियर मुंबई पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि प्लेयर्स और स्टाफ के स्टेडियम तक आने-जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया गया है.

Advertisement

होटल से स्टेडियम तक एक्स्ट्रा सुरक्षा व्यवस्था

अधिकारी के मुताबिक, मुंबई में आईपीएल मैच के लिए ट्रैफिक पुलिस समेत 1100 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही खिलाड़ी और स्टाफ अपने समय पर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम में पहुंच सकें और ट्रैफिक की कोई समस्या न हो, इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर की सुविधा भी दी गई है. सभी टीमें शहर के अलग-अलग होटल्स में ठहरी हुई हैं. ऐसे में होटल से लेकर स्टेडियम तक एक्स्ट्रा सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई हैं.

मरीन ड्राइव और चर्च गेट पर ट्रैफिक की समस्या होगी दूर

अधिकारी ने कहा कि हर एक टीम को मैच के टाइम पर ग्रीन कॉरिडोर के साथ पूरी तरह से एस्कार्ट (पुलिस) और सिक्योरिटी दी जाएगी. मुंबई में इस समय कुछ जगहों पर सड़कों पर भी कई तरह के काम चल रहे हैं. इसी वजह से यह फैसला लिया गया.

Advertisement

बता दें कि साउथ मुंबई और नवी मुंबई में स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम के बीच दूरी करीब 35 किमी है. यहां ज्यादातर ट्रैफिक की समस्या होती है. इसी वजह से मुंबई पुलिस टाइम कवर करने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की सेवा उपलब्ध कराएगी. ठाणे और पुणे पुलिस को भी इसी लूप में रखा जाएगा. वानखेड़े और ब्रेबॉर्न स्टेडियम में भी मैच होंगे. ऐसे में करीबी व्यस्ततम एरिया मरीन ड्राइव और चर्च गेट पर ट्रेफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए भी काम किया जा रहा है.

खिलाड़ियों के आने-जाने के समय आम नागरिक नहीं होंगे परेशान

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमीश्नर राजवर्धन सिन्हा ने कहा कि आईपीएल मैच के दौरान खिलाड़ियों के आने-जाने और ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए पुलिसकर्मी प्लान के मुताबिक ही काम कर रहे हैं. लगातार सिग्नल सिस्टम की भी मॉनिटरिंग भी हो रही है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि खिलाड़ी मैच और प्रैक्टिस के लिए होटल से स्टेडियम तक समय पर पहुंच सकें. इसी दौरान आम नागरिक भी परेशान ना हों, इसकी भी व्यवस्था की गई है.

कौन सी टीम किस होटल में ठहरी है?

  1. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम मुंबई के परेल में स्थित ITC ग्रांड सेंट्रल (ITC Grand Central) होटल में ठहरी है.
  2. मुंबई इंडियंस (MI) टीम Trident BKC होटल में ठहरी है.
  3. पंजाब किंग्स (PBKS) टीम ने मुंबई के पवई स्थित Renaissance Hotel में डेरा डाला हुआ है.
  4. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने अपना डेरा ITC Maratha होटल में डाला है.
  5. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम बांद्रा के Taj Lands End में ठहरी है.
  6. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम ने अपना बसेरा नरीमन पॉइंट जैसे पॉश एरिया में स्थित Trident Hotel को बनाया है.
  7. राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम सांताक्रूज (ई) एरिया में स्थित Grand Hyatt होटल में ठहरी हुई है.
  8. दिल्ली कैपिटल्स (DC) सबसे फेमस Taj Palace में रुकी हुई है, जो कोलाबा में है.
  9. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आईपीएल की नई टीम है, जो साउथ मुंबई के Taj Vivanta होटल में ठहरी हुई है.
  10. IPL की दूसरी नई टीम गुजरात टाइटन्स (GT) JW Marriott होटल में बसेरा किए हुए है, जो मुंबई के अंधेरी में है.

किस स्टेडियम में खेले जाएंगे कितने मैच?

Advertisement

इस बार ग्रुप स्टेज के सभी 70 मैच मुंबई के तीन स्टेडियम वानखेड़े, ब्रेबॉर्न और डीवाई पाटिल के अलावा पुणे के MCA स्टेडियम में होंगे. ब्रेबॉर्न स्टेडियम साउथ मुंबई और डीवाई पाटिल नवी मुंबई में स्थित है. सभी टीमें वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 4-4 मैच खेलेंगी, जबकि ब्रेबोर्न और पुणे के एमसीए स्टेडियम में 3-3 मैच होंगे. वानखेड़े में 20, ब्रेबॉर्न में 15, डीवाई पाटिल में 20 और पुणे के एमसीए स्टेडियम में 15 मैच होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement