
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का आगाज 26 मार्च से हो गया है. इस बार दो नई फ्रेंचाइजीज के जुड़ने से 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इस बार भारत में ही टूर्नामेंट कराया जा रहा है. कोरोना के कारण ग्रुप स्टेज के सभी 70 मैच मुंबई और पुणे के 4 स्टेडियम में कराए जाएंगे.
आईपीएल में सभी खिलाड़ियों और स्टाफ मेम्बर्स की सुरक्षा को लेकर मुंबई और पुणे की पुलिस ने सभी जरूरी तैयारियां कर ली हैं. इसी बीच एक सीनियर मुंबई पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि प्लेयर्स और स्टाफ के स्टेडियम तक आने-जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया गया है.
होटल से स्टेडियम तक एक्स्ट्रा सुरक्षा व्यवस्था
अधिकारी के मुताबिक, मुंबई में आईपीएल मैच के लिए ट्रैफिक पुलिस समेत 1100 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही खिलाड़ी और स्टाफ अपने समय पर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम में पहुंच सकें और ट्रैफिक की कोई समस्या न हो, इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर की सुविधा भी दी गई है. सभी टीमें शहर के अलग-अलग होटल्स में ठहरी हुई हैं. ऐसे में होटल से लेकर स्टेडियम तक एक्स्ट्रा सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई हैं.
मरीन ड्राइव और चर्च गेट पर ट्रैफिक की समस्या होगी दूर
अधिकारी ने कहा कि हर एक टीम को मैच के टाइम पर ग्रीन कॉरिडोर के साथ पूरी तरह से एस्कार्ट (पुलिस) और सिक्योरिटी दी जाएगी. मुंबई में इस समय कुछ जगहों पर सड़कों पर भी कई तरह के काम चल रहे हैं. इसी वजह से यह फैसला लिया गया.
बता दें कि साउथ मुंबई और नवी मुंबई में स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम के बीच दूरी करीब 35 किमी है. यहां ज्यादातर ट्रैफिक की समस्या होती है. इसी वजह से मुंबई पुलिस टाइम कवर करने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की सेवा उपलब्ध कराएगी. ठाणे और पुणे पुलिस को भी इसी लूप में रखा जाएगा. वानखेड़े और ब्रेबॉर्न स्टेडियम में भी मैच होंगे. ऐसे में करीबी व्यस्ततम एरिया मरीन ड्राइव और चर्च गेट पर ट्रेफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए भी काम किया जा रहा है.
खिलाड़ियों के आने-जाने के समय आम नागरिक नहीं होंगे परेशान
मुंबई ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमीश्नर राजवर्धन सिन्हा ने कहा कि आईपीएल मैच के दौरान खिलाड़ियों के आने-जाने और ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए पुलिसकर्मी प्लान के मुताबिक ही काम कर रहे हैं. लगातार सिग्नल सिस्टम की भी मॉनिटरिंग भी हो रही है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि खिलाड़ी मैच और प्रैक्टिस के लिए होटल से स्टेडियम तक समय पर पहुंच सकें. इसी दौरान आम नागरिक भी परेशान ना हों, इसकी भी व्यवस्था की गई है.
कौन सी टीम किस होटल में ठहरी है?
किस स्टेडियम में खेले जाएंगे कितने मैच?
इस बार ग्रुप स्टेज के सभी 70 मैच मुंबई के तीन स्टेडियम वानखेड़े, ब्रेबॉर्न और डीवाई पाटिल के अलावा पुणे के MCA स्टेडियम में होंगे. ब्रेबॉर्न स्टेडियम साउथ मुंबई और डीवाई पाटिल नवी मुंबई में स्थित है. सभी टीमें वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 4-4 मैच खेलेंगी, जबकि ब्रेबोर्न और पुणे के एमसीए स्टेडियम में 3-3 मैच होंगे. वानखेड़े में 20, ब्रेबॉर्न में 15, डीवाई पाटिल में 20 और पुणे के एमसीए स्टेडियम में 15 मैच होंगे.