
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के क्वालिफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की बल्लेबाजी लड़खड़ाती हुई नज़र आई. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी सिर्फ 158 का स्कोर ही बना पाई. राजस्थान रॉयल्स (RR) के प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की ज़बरदस्त बॉलिंग के आगे बेंगलुरु की टीम पानी मांगती दिखी.
प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 22 रन दिए और तीन विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 17 डॉट फेंकी. प्रसिद्ध कृष्णा को उनके स्पेल में सिर्फ 3 चौके लगे, जबकि एक सिक्स लगा.
पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए प्रसिद्ध कृष्णा ने यहां ज़बरदस्त वापसी की. उन्होंने विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और वानिंदु हसारंगा का विकेट लिया. विराट कोहली जब सिक्स जमाकर रंग में आते हुए दिख रहे थे, तब प्रसिद्ध की एक बाहर जाती बॉल पर वह एज लगा बैठे.
इसके बाद पारी के 19वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने दिनेश कार्तिक को वापस भेजा. दिनेश कार्तिक इस आईपीएल में बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं, ऐसे में वह आखिरी के दो ओवर्स में खतरनाक साबित हो सकते थे. इसकी अगली ही बॉल पर प्रसिद्ध कृष्णा ने वानिंदु हसारंगा को क्लीन बोल्ड कर दिया. प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार यॉर्कर पर पूरे स्टम्प ही बिखर गए.
प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स के ओबेड मेकॉय ने भी 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर तीन विकेट लिए. मेकॉय ने फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लॉमरॉर और हर्षल पटेल का विकेट लिया था.
डेविड मिलर ने मारे थे लगातार 3 छक्के
बता दें कि क्वालिफायर-1 में जब राजस्थान रॉयल्स की टीम गुजरात टाइटन्स के सामने थी. तब आखिरी ओवर में गुजरात के डेविड मिलर ने प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में ही लगातार 3 छक्के लगाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था. उस मैच के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को ट्रोल किया गया था, लेकिन इस मैच में वह अपनी टीम के हीरो साबित हुए.