Advertisement

Prasidh Krishna IPL 2022: जिसके ओवर में लगे थे लगातार 3 छक्के, उसी बॉलर ने तोड़ दी RCB की कमर

क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स के लिए प्रसिद्घ कृष्णा शानदार बॉलिंग करते दिखे. उन्होंने अपने स्पेल में तीन विकेट लिए, जिसमें विराट कोहली का विकेट भी शामिल रहा.

Prasidh Krishna (@IPL) Prasidh Krishna (@IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST
  • क्वालिफायर-2 में प्रसिद्ध कृष्णा का कमाल
  • तीन विकेट झटक तोड़ी आरसीबी की कमर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के क्वालिफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की बल्लेबाजी लड़खड़ाती हुई नज़र आई. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी सिर्फ 158 का स्कोर ही बना पाई. राजस्थान रॉयल्स (RR) के प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की ज़बरदस्त बॉलिंग के आगे बेंगलुरु की टीम पानी मांगती दिखी. 

प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 22 रन दिए और तीन विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 17 डॉट फेंकी. प्रसिद्ध कृष्णा को उनके स्पेल में सिर्फ 3 चौके लगे, जबकि एक सिक्स लगा. 

Advertisement

पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए प्रसिद्ध कृष्णा ने यहां ज़बरदस्त वापसी की. उन्होंने विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और वानिंदु हसारंगा का विकेट लिया. विराट कोहली जब सिक्स जमाकर रंग में आते हुए दिख रहे थे, तब प्रसिद्ध की एक बाहर जाती बॉल पर वह एज लगा बैठे. 

इसके बाद पारी के 19वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने दिनेश कार्तिक को वापस भेजा. दिनेश कार्तिक इस आईपीएल में बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं, ऐसे में वह आखिरी के दो ओवर्स में खतरनाक साबित हो सकते थे. इसकी अगली ही बॉल पर प्रसिद्ध कृष्णा ने वानिंदु हसारंगा को क्लीन बोल्ड कर दिया. प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार यॉर्कर पर पूरे स्टम्प ही बिखर गए.  

प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स के ओबेड मेकॉय ने भी 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर तीन विकेट लिए. मेकॉय ने फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लॉमरॉर और हर्षल पटेल का विकेट लिया था. 

Advertisement

डेविड मिलर ने मारे थे लगातार 3 छक्के

बता दें कि क्वालिफायर-1 में जब राजस्थान रॉयल्स की टीम गुजरात टाइटन्स के सामने थी. तब आखिरी ओवर में गुजरात के डेविड मिलर ने प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में ही लगातार 3 छक्के लगाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था. उस मैच के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को ट्रोल किया गया था, लेकिन इस मैच में वह अपनी टीम के हीरो साबित हुए. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement