
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की जंग हुई. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की. दिल्ली के पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने क्रीज़ पर आते ही तूफानी बल्लेबाजी की और शानदार अर्धशतक जड़ा.
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनके साथ एक हादसा भी हुआ. पृथ्वी शॉ के प्राइवेट पार्ट पर गेंद लग गई, जिसके बाद वह दर्द से कराहते हुए ग्राउंड पर ही लेट गए.
लखनऊ सुपर जायंट्स के एंड्रयू टाय जब पारी का छठा ओवर डालने आए, तब ओवर की तीसरी बॉल पर ही पृथ्वी शॉ के प्राइवेट पार्ट पर बॉल लगी. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो को मैदान पर आना पड़ा, कुछ देर के लिए गेम रुका और बाद में फिर से शुरू हुआ.
हालांकि, इसके बाद पृथ्वी शॉ कुछ ही देर में आउट भी हुए. बता दें कि पृथ्वी शॉ ने अपनी पारी में 61 रन बनाए. सिर्फ 34 बॉल में पृथ्वी ने 9 चौके जड़े और दो छक्के भी जमाए.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत, रॉवमैन पावेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नॉर्किया
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, इवन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाइ, रवि बिश्नोई, आवेश खान