Advertisement

RR Vs GT Qualifier IPL 2022: प्लेऑफ का असली मजा! एक बॉल पर हुए 2 रनआउट, फिर भी बने 5 रन...

आईपीएल 2022 के पहले क्वालिफायर में राजस्थान ने 188 का स्कोर बनाया. राजस्थान की पारी की आखिरी बॉल पर कुछ ऐसा हुआ जो काफी कम देखने को मिलता है. इस एक बॉल पर दो रनआउट हुए और 5 रन बने.

Jos Buttler (@IPL) Jos Buttler (@IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST
  • आईपीएल 2022 में गुजरात-राजस्थान का मैच
  • राजस्थान रॉयल्स ने बनाया 188 का स्कोर

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में मंगलवार को क्वालिफायर-1 खेला गया. गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स (GT Vs RR) की टीमें यहां आमने-सामने हैं, राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 188 का स्कोर बनाया. पहली पारी के आखिर में एक गजब की चीज़ देखने को मिली, जो क्रिकेट में काफी कम ही होता है.

राजस्थान रॉयल्स की पारी की आखिरी बॉल पर दो रनआउट हुए और 5 रन बने. यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन ऐसा ही हुआ है. ये सब कैसे हुआ समझिए...

राजस्थान रॉयल्स की पारी के 19.6 ओवर में जब जोस बटलर स्ट्राइक पर थे, उस वक्त उन्होंने शॉट खेला और दो रन लेने के लिए दौड़ पड़े. हालांकि, जोस बटलर एक ही रन पूरा कर पाए और दूसरा रन पूरा करने से पहले रनआउट हो गए. लेकिन ये नो-बॉल थी, ऐसे में रनआउट तो मान्य हुआ लेकिन बॉल मान्य नहीं थी. 

Advertisement

यहां क्लिक कर वीडियो देखें

अगली बॉल फ्री-हिट निकली और यह भी 19.6 ओवर ही था, इस बॉल पर रविचंद्रन अश्विन स्ट्राइक पर थे, यश दयाल ने इसे ऑफ साइड के बाहर फेंका और वाइड चली गई. लेकिन नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े रियान पराग रन लेने के लिए दौड़ पड़े जबकि रविचंद्रन अश्विन अपनी क्रीज़ ने नहीं हिले. 

ऐसे में गुजरात के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने बॉल को नॉनस्ट्राइकर एंड पर फेंक दिया, जहां रियान पराग रनआउट हो गए. क्योंकि ये वाइड बॉल थी, ऐसे में एक और बॉल फेंकी गई. यश दयाल ने फिर 19.6 ओवर की बॉल डाली और इसपर रविचंद्रन अश्विन ने 2 रन स्कोर किए. ऐसे में आधिकारिक तौर पर राजस्थान की पारी की आखिरी बॉल पर दो विकेट गिरे और 5 रन बन गए. 

•    19.6 ओवर- जोस बटलर रनआउट, 2 रन (1 नो-बॉल)
•    19.6 ओवर- रियान पराग रनआउट, फ्री-हिट (वाइड बॉल)
•    19.6 ओवर- रविचंद्रन अश्विन ने दो रन लिए 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement