Advertisement

IPL 2022: जयपुर की सड़कों पर स्टंटमैन ने दिखाया कमाल और लॉन्च हुई राजस्थान रॉयल्स की जर्सी, Video

आईपीएल 2022 में इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम भी नए लुक में दिखेगी. मंगलवार को कप्तान संजू सैमसन की मौजूदगी में टीम की नई जर्सी लॉन्च कर दी गई है.

stuntman robbie maddison (File Photo) stuntman robbie maddison (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST
  • राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी लॉन्च हुई
  • संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल ने की लॉन्च

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का सीजन शुरू होने से पहले कई टीमों ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की है. इसी कड़ी में अब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का नाम भी जुड़ गया है. संजू सैमसन की अगुवाई वाली इस टीम ने मंगलवार को अपनी नई जर्सी लॉन्च की, जिसमें गुलाबी और नीले रंग का मिक्सचर तैयार किया गया है.  

पहले राजस्थान रॉयल्स की जर्सी (Rajasthan Royals New Jersey) में नीला रंग ज्यादा दिखता था, लेकिन अब गुलाबी का भी बोलबाला है. राजस्थान रॉयल्स ने खास अंदाज़ में अपनी जर्सी लॉन्च की है, टीम ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें स्टंटमैन रॉबी मैडिसन राजस्थान की सड़कों पर करतब दिखाते हुए नज़र आ रहे हैं. 

राजस्थान की अलग-अलग गलियों, सड़कों पर रॉबी मैडिसन बाइक घुमाते हैं और अलग-अलग स्टंट करते हैं. इसी बीच संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल प्लेयर्स नई जर्सी को लॉन्च करते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement


राजस्थान की टीम ने इस बार ऑक्शन में कई बड़े स्टार्स को अपने साथ जोड़ा है. रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल जैसे भारतीय सितारों के अलावा शिमरॉन हेटमेयर, जिमी नीशम, ट्रेंट बोल्ट जैसे इंटरनेशनल स्टार्स भी टीम के साथ जुड़े हैं.

राजस्थान रॉयल्स की टीम स्क्वॉड- 
रिटेंशन लिस्ट-
संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)

बल्लेबाज/विकेटकीपर- शिमरॉन हेटमेयर (8.50 करोड़), देवदत्त पडिक्कल (7.75 करोड़), करुण नायर (1.40 करोड़), ध्रुव जुरेल (20 लाख), आर. वेन डेर डुसेन (1 करोड़)

ऑलराउंडर- रविचंद्रन अश्विन (5 करोड़), रियान पराग (3.80 करोड़), अनुनय सिंह (20 लाख), शुभम गढ़वाल (20 लाख), जिमी नीशाम (1.5 करोड़)

गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट (8 करोड़), प्रसिद्ध कृष्णा (10 करोड़), युजवेंद्र चहल (6.5 करोड़), केसी करियप्पा (30 लाख), नवदीप सैनी (2.60 करोड़), ओबेद मैककॉय (75 लाख), कुलदीप सेन (20 लाख), तेजस बरोका (20 लाख), कुलदीप यादव (20 लाख), नाथन कूल्टर-नाइल (2 करोड़), डेरिल मिचेल (75 लाख)

Advertisement

स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 24 (16 भारतीय, 8 विदेशी) 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement