Advertisement

IPL 2022: युजवेंद्र चहल ने ‘हैक’ किया राजस्थान रॉयल्स का अकाउंट, खुद को बनाया कप्तान

आईपीएल के शुरू होने में कुछ वक्त है लेकिन टीमों की मस्ती शुरू हो गई है. राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर बुधवार को नया धमाका किया और युजवेंद्र चहल को टीम का कप्तान बना दिया.

Yuzvendra chahal (Photo: Rajasthan Royals) Yuzvendra chahal (Photo: Rajasthan Royals)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST
  • राजस्थान रॉयल्स की युजवेंद्र चहल संग मस्ती
  • इस बार राजस्थान का हिस्सा हैं युजवेंद्र

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 शुरू होने वाला है और सभी टीमों के प्लेयर्स इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम इस बार अपने खिताब के वनवास को खत्म करना चाहेगी, लेकिन इससे पहले एक मजेदार किस्सा हुआ है. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बन गए हैं. जी, सही पढ़ा. लेकिन ये क्या खेल है समझते हैं..

युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर अपनी मस्ती के लिए जाने जाते हैं और आईपीएल की टीमों में राजस्थान रॉयल्स का अकाउंट्स अपने मीम्स को लेकर काफी फेमस है. इसी कड़ी में ये मस्ती का दौर शुरू हुआ और युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स के अकाउंट को ‘हैक’ कर लिया. 

Advertisement


दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल का एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें वह अपनी वाइफ धनश्री वर्मा के साथ एंट्री ले रहे हैं. इसी ट्वीट पर युजवेंद्र चहल ने रिप्लाई किया है कि वह इस अकाउंट को हैक कर लेंगे. 

इसके बाद ही ये मस्ती शुरू होती है और युजवेंद्र चहल अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करना शुरू देते हैं. इसी के बाद ट्विटर अकाउंट से युजवेंद्र चहल खुद को राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बना देते हैं. इसके अलावा एक ट्वीट में लिखा गया है कि अगर 10 हजार रिट्वीट मिले तो वह जॉस बटलर के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे. 

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं और श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगाकारा कोचिंग स्टाफ की कमान संभाले हुए हैं. इस बार लसिथ मलिंगा भी राजस्थान रॉयल्स के स्टाफ में शामिल हुए हैं. राजस्थान का पहला मैच 29 मार्च को खेला जाएगा, जो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement