Advertisement

RR vs GT IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स क्रिकेटर 'रिक्शा' पर लदकर हल्ला बोलने चले, गुजरात टाइटन्स ने कहा- आवा दे, पर हेलमेट लगाकर आना

IPL 2022 सीजन में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही टीम का आज 5वां मैच होगा. मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा...

RR Team (Twitter) RR Team (Twitter)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST
  • IPL 2022 में गुजरात vs राजस्थान मैच
  • मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 24वां मैच गुरुवार को गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसको लेकर दोनों टीम के बीच सोशल मीडिया पर वॉर पहले ही शुरू हो गया है.

सबसे पहले राजस्थान फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर अपनी टीम की एक फोटो शेयर की. इस फोटो में कप्तान संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल समेत 7 अहम खिलाड़ी एक ओपन रिक्शे में बैठे दिखाई दे रहे हैं. राजस्थान टीम ने इस ट्विटर पोस्ट में लिखा- सांझे आविये छे हल्ला बोल वा.

Advertisement

गुजरात टीम ने दिया करारा जवाब

राजस्थान फ्रेंचाइजी की इस पोस्ट पर गुजरात टीम ने भी शानदार जवाब दिया. गुजरात टीम ने हैशटैग के साथ लिखा- आवा दे. साथ ही उन्होंने इसी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- पड़ोसी की टिप: हेलमेट पहनकर आना. सुरक्षा के लिए और ट्रेफिक पुलिस के चालान से बचने के लिए भी. 

GT के पास टॉप पर पहुंचने का मौका

यह मैच दोनों ही टीमों गुजरात और राजस्थान के लिए काफी अहम है. जो टीम यह मैच जीतेगी, वह पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचेगी. हालांकि, राजस्थान टीम अब भी टॉप पर ही है. वह जीत के साथ अपना स्थान और मजबूत कर लेगी. गुजरात टीम अभी 5वें नंबर पर है. मैच जीतने के बाद यह टीम टॉप पर पहुंच जाएगी.

दोनों ही टीम का यह 5वां मैच होगा

Advertisement

इस सीजन में गुजरात और राजस्थान दोनों ही टीम का यह 5वां मैच होगा. अब तक राजस्थान टीम ने 4 में से 3 मैच जीते हैं. जबकि एक में उसे हार मिली है. यही स्थिति गुजरात टीम के साथ है. राजस्थान ने अब तक एक बार खिताब जीता है. वह आईपीएल के पहले सीजन 2008 में चैम्पियन बनी थी. जबकि गुजरात आईपीएल की नई टीम है. उसके पास अपने पहले ही सीजन में खिताब जीतने का मौका है. राजस्थान टीम की कमान संजू सैमसन और गुजरात की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथ में है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement