Advertisement

Ranveer Singh IPL 2022: मुंबई इंडियंस का मैच देखने पहुंचे अभिनेता रणवीर सिंह, रोहित शर्मा की बैटिंग के हुए फैन Video

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली मूवी 'जयेशभाई जोरदार' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. शुक्रवार को इस फिल्म का टाइटल ट्रैक भी रिलीज किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Rohit Sharma and Ranveer Singh Rohit Sharma and Ranveer Singh
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST
  • IPL में आज मुंबई-गुजरात के बीच मैच
  • मुकाबले का लुत्फ लेने पहुंचे रणवीर सिंह

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना गुजरात टाइटन्स (GT) से हुआ. मुंबई के ऐतिहासिक ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह टक्कर थी. मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया था.

गुजरात और मुंबई के बीच मैच का लुत्फ उठाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह भी स्टेडियम पहुंचे थे. रणवीर सिंह मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के बहुत बड़े फैन हैं. जब रोहित ने मैच के तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी की बॉल पर छक्का जड़ा, तो रणवीर सिंह का रिएक्शन देखने लायक था. रणबीर ने खड़े होकर शानदार अंदाज में रोहित के इस शॉट की हौसला अफजाई की.

Advertisement

मुंबई ने मैच में की शानदार शुरुआत

मुंबई इंडियंस की शुरुआत धमाकेदार रही थी और उसने पावरप्ले में 63 रन बना दिए. इस दौरान रोहित शर्मा ने गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. गौरतलब है कि मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियस की टीम अच्छी शुरुआत के लिए तरसती रही है. टीम का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा था और लगातार आठ मुकाबले गंवाने के बाद उसे पहली जीत नसीब हुई थी.

रणवीर की मूवी 13 मई को होगी रिलीज

रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली मूवी 'जयेशभाई जोरदार' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. बॉलीवुड फैन्स को भी इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें वह नए अवतार में नजर आए. शुक्रवार को फिल्म का टाइटल ट्रैक भी रिलीज किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

गुजरात टाइटन्स प्लेइंग XI: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी.

मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ, कुमार कार्तिकेय.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement