
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली गुजरात टाइटन्स (GT) पहली टीम बन गई है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने मंगलवार को ही अपनी 9वीं जीत दर्ज की है. उसने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 62 रनों के अंतर से शिकस्त दी है.
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान इस मैच के हीरो रहे हैं. उन्होंने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए आईपीएल करियर का बेस्ट स्पेल डाला है. उन्होंने 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए हैं. इसकी के साथ राशिद ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
राशिद खान का IPL में बेस्ट परफॉर्मेंस
लखनऊ के खिलाफ 4 विकेट लेने के साथ ही राशिद ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह ऑलओवर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 40 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने नेपाल के प्लेयर संदीप लामिछाने को पीछे छोड़ा है.
2022 सीजन में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने
गुजरात ने लखनऊ को 62 रनों से हराया
लखनऊ टीम के खिलाफ मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. इसके बाद शुभमन गिल ने 49 बॉल पर नाबाद 63 रनों की पारी खेली. इसके बदौलत गुजरात टीम ने 2 विकेट पर 144 रन बनाए. जवाब में लखनऊ की पूरी टीम 13.5 ओवर में 82 रन बनाकर सिमट गई और 62 रनों से मैच गंवा दिया. दीपक हुड्डा ने 27, क्विंटन डिकॉक ने 11 और आवेश खान ने 12 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.