Advertisement

Ravindra Jadeja CSK Team IPL 2022: जडेजा-चेन्नई में क्या है दरार? भविष्य पर CSK के सीईओ ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2022 के शुरुआत में रवींद्र जडेजा ने 8 मैचों में चेन्नई टीम की कप्तानी संभाली थी. उनकी अगुवाई में CSK ने 8 में से 6 मैच गंवा दिए थे. इस वजह से जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी थी...

Ravindra jadeja and MS Dhoni (Twitter) Ravindra jadeja and MS Dhoni (Twitter)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 12 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST
  • IPL 2022 सीजन से रवींद्र जडेजा बाहर
  • मेडिकल कारणों से जडेजा को आराम दिया गया

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के बीच में एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. जडेजा ने सीजन की शुरुआत चेन्नई टीम के कप्तान के रूप में की थी. बीच में खराब प्रदर्शन के कारण कप्तानी छोड़ दी थी.

ऐसे में सोशल मीडिया और अन्य कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि जडेजा और चेन्नई फ्रेंचाइजी के बीच में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के बीच दरार आ गई है. हालांकि अब चेन्नई टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने सामने आकर इस मामले में खुलासा किया है. साथ ही जडेजा और चेन्नई टीम के भविष्य पर भी बयान दिया.

Advertisement

जडेजा अपने घर लौटे, उन्हें रिलीज कर दिया

विश्वनाथ ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'मुझे बिल्कुल नहीं पता है कि सोशल मीडिया पर चल क्या रहा है, क्योंकि मैं इसे जरा भी फॉलो नहीं करता हूं. मैं आपको बता सकता हूं कि टीम मैनेजमेंट की तरफ से कोई प्रोब्लम नहीं है और सोशल मीडिया पर जो कुछ भी चल रहा है, मुझे उसकी जानकारी नहीं है. चेन्नई टीम की भविष्य की प्लानिंग में जडेजा हमेशा रहेंगे.'

CSK के सीईओ ने कहा, जडेजा को आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी. यही कारण था कि वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच नहीं खेले. मेडिकल एडवाइस के बाद ही यह फैसला लिया गया कि जडेजा को आईपीएल के बाकी मैचों से आराम दिया जाए. वह अपने घर लौट गए हैं. उन्हें रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement

चेन्नई फ्रेंचाइजी ने भी बयान जारी किया था

जडेजा को लेकर चेन्नई फ्रेंचाइजी ने भी बुधवार शाम को अपना बयान जारी किया था. इसमें कहा था, 'रवींद्र जडेजा पसली में लगी चोट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उपलब्ध नहीं थे. वह अभी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं, इसी आधार पर आईपीएल 2022 के बाकी सीजन से वह बाहर हो गए हैं.'

सोशल मीडिया पर जडेजा को अनफॉलो किया

जडेजा को लेकर बीते दो दिन से लगातार कई तरह की खबरें आ रही थीं. दावा किया जा रहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स में सबकुछ ठीक नहीं है. क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने इंस्टाग्राम पर रवींद्र जडेजा को अनफॉलो कर दिया, साथ ही रवींद्र जडेजा भी किसी को फॉलो नहीं करते हैं. ऐसे में लगातार कयासों का दौर जारी था.

जडेजा की कप्तानी में चेन्नई का रहा बुरा हाल

आईपीएल 2022 के शुरुआत में कप्तानी संभालते हुए रवींद्र जडेजा ने 8 मैचों में चेन्नई टीम की कमान संभाली. उनकी अगुवाई में CSK ने 8 में से 6 मैच गंवा दिए थे. कप्तानी का असर जडेजा की बैटिंग और बॉलिंग पर भी पड़ रहा था. यही वजह रही कि जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी. एक तरफ रवींद्र जडेजा ने कप्तानी वापस दी और उसके बाद वह प्लेइंग-11 से भी बाहर हो गए थे. हालांकि इसकी वजह चोट लगना ही था.

Advertisement

आईपीएल 2022 में रवींद्र जडेजा

कुल मैच- 10
रन- 116
औसत- 19.33
हाईस्कोर- 26*
विकेट लिए- 5

कब लगी थी रवींद्र जडेजा को चोट?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ चेन्नई टीम ने 4 मई को मैच खेला था. रवींद्र जडेजा इसी मैच में चोटिल हुए थे. आरसीबी की टीम जब बैटिंग कर रही थी, उस वक्त महिपाल लोमरोर ने शॉट लगाया था. इस पर डीप कवर में खड़े जडेजा दूर से दौड़ कर आए और बॉल लपकने के लिए कूद पड़े. वह कैच तो नहीं पकड़ पाए, लेकिन खुद को चोट लगवा बैठे थे. रवींद्र जडेजा उस वक्त दर्द से कराह उठे थे. ऐसे में फीजियो की मैदान में एंट्री हुई थी और कुछ देर के लिए मैच भी रोका गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement