Advertisement

RCB KGF IPL 2022: बड़े मौके पर फेल हो गए RCB के ‘KGF’, दोनों बार रजत पाटीदार ने बचाई लाज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार प्लेयर्स बड़े मुकाबले में फेल साबित हुए हैं. विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने एलिमिनेटर, क्वालिफायर-2 में ऐसा परफॉर्म नहीं किया, जैसी उनसे उम्मीद थी.

Virat Kohli, Faf Du Plessis, Glenn Maxwell (IPL) Virat Kohli, Faf Du Plessis, Glenn Maxwell (IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST
  • कोहली-मैक्सवेल-फाफ ने नहीं किया बड़ा स्कोर
  • एलिमिनेटर-क्वालिफायर में नहीं बना पाए रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में केजीएफ के नाम से मशहूर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की तिकड़ी एक बार फिर फेल हो गई है. शुक्रवार (27 मई) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए क्वालिफायर-2 में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस (KGF) कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और जल्दी पवेलियन लौटे. ऐसा ही एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ हुआ था. 

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इसका घाटा भी उठाना पड़ा और टीम हार गई. बेंगलुरु क्वालिफायर-2 में हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हुई और राजस्थान फाइनल में पहुंच गई.

क्वालिफायर-2 में फेल हुए बड़े नाम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की नजर खिताब जीतने पर है, लेकिन टीम के स्टार खिलाड़ी बड़े मौके पर फेल नज़र आए. बेंगलुरु ने इस मैच में पहले बैटिंग की, सबसे पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने.

उनके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वह 25 रन ही बना पाए. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल क्रीज़ पर आए तो अच्छे टच में दिखे लेकिन 24 रन से आगे अपनी पारी को नहीं बढ़ा पाए. 

एलिमिनेटर में भी हुआ था ऐसा ही हाल

क्वालिफायर-2 में आने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेला था. तब भी विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कोहली ने 25, फाफ ने 0 और ग्लेन मैक्सवेल ने 9 रन बनाए थे. 

दोनों बार हीरो बने रजत पाटीदार 

एलिमिनेटर हो या क्वालिफायर-2 दोनों ही बार आरसीबी की लाज युवा रजत पाटीदार ने बचाई. क्वालिफायर में रजत पाटीदार ने शानदार शतक जड़ा और 112 रनों की पारी खेली. वह प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर बने थे. जबकि क्वालिफायर-2 में रजत पाटीदार ने राजस्थान के खिलाफ 58 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement