
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम बड़ा ऐलान करने जा रही है. 12 मार्च को आरसीबी की ओर से अपने नए कप्तान का नाम बताया जाएगा. विराट कोहली ने साल 2021 के आईपीएल के बाद कप्तानी (RCB New Captain) छोड़ दी थी और अब टीम को नए लीडर की जरूरत है.
इस बीच खबर है कि साउथ अफ्रीकी लीजेंड एबी डिविलियर्स इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मेंटर बन सकते हैं. डिविलियर्स ने इसी साल ऐलान किया था कि वह अब लीग क्रिकेट भी नहीं खेला करेंगे, लेकिन किसी ना किसी रूप में आरसीबी के साथ जुड़े रहेंगे.
आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल से कई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें 12 मार्च को होने वाली अनबॉक्सिंग के बारे में बताया गया है. इसमें नए कप्तान का नाम भी शामिल है. माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी अपना कप्तान बना सकती है.
विराट कोहली ने यूएई में खेले गए आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में ही ऐलान कर दिया था कि बतौर कप्तान यह उनका आखिरी सीज़न होगा. विराट कोहली ने उसी वक्त भारतीय टीम की टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी भी छोड़ दी थी. अब विराट कोहली किसी भी फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान नहीं हैं.
कौन-कौन रहा है RCB का कप्तान?
विराट कोहली- कुल मैच 140, जीत 64, हार 69
अनिल कुंबले- कुल मैच 26, जीत 15, हार 11
डेनियल विटोरी- कुल मैच 22, जीत 12, हार 10
राहुल द्रविड़- कुल मैच 14, जीत 4, हार 10
केविन पीटरसन- कुल मैच 6, जीत 2, हार 4
शेन वॉटसन- कुल मैच 3, जीत 1, हार 2
इंडियन प्रीमियर लीग में अगर फाफ डु प्लेसिस का रिकॉर्ड देखें, तो उन्होंने सबसे ज्यादा वक्त चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बिताया है. आईपीएल करियर में फाफ डु प्लेसिस ने कुल 100 मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 2935 रन हैं. फाफ के नाम 22 अर्धशतक हैं, जबकि उनका औसत 34.94 का रहा है.