Advertisement

Rinku Singh IPL 2022: रिंकू सिंह ने पूरा किया खुद से किया वादा, मैच से पहले हाथ पर लिखा था ये मैसेज

आईपीएल 2017 की नीलामी से पहले रिंकू सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने 10 लाख रुपए में खरीदा था. 2018 के सीजन से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़े हुए हैं.

Rinku Singh (@IPL) Rinku Singh (@IPL)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST
  • रिंकू सिंह ने खेली शानदार पारी
  • अलीगढ़ के रहने वाले हैं रिंकू

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) जीत की पटरी पर लौट आई है. सोमवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से मात दी. इस जीत के बाद दो बार की चैम्पियन कोलकाता प्वाइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स (PBKS) को पीछे छोड़ते हुए सातवें नंबर पर आ गई है.

कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के हीरो प्लेयर ऑफ द मैच रिंकू सिंह रहे, जिन्होंने 23 गेंद पर 42 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान रिंकू ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया. बैटिंग के साथ ही रिंकू ने फील्डिंग करते हुए दो शानदार कैच भी लपके. रिंकू ने अपनी मैच विजयी पारी के दौरान नीतीश राणा के साथ चौथे विकेट के लिए 38 गेंद में नाबाद 66 रनों की साझेदारी की. राणा ने भी 37 गेंद में नाबाद 48 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल रहे.

Advertisement

रिंकू ने ये लिख लिया था अपने हाथों पर 

मैच के बाद केकेआर ने रिंकू सिंह का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें रिंकू टीममेट नीतीश राणा को कह रहे हैं, 'मुझे सुबह से ही ऐसी फीलिंग आ रही थी कि मैं आज के मैच में रन बनाने जा रहा हूं. साथ ही मैं मैन ऑफ द मैच भी रहूंगा. इसलिए मैंने मैच से पहले खुद ही अपने हाथों पर लिख लिया था कि आज 50 रन बनाऊंगा.'

रिंकू ने कहा, 'अलीगढ़ से ताल्लुक रखने वाले कई खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी में भाग लिया है, लेकिन आईपीएल खेलने वाला मैं पहला खिलाड़ी हूं. आईपीएल दूसरे घरेलू टूर्नामेंटों से काफी अलग होता है. मैं पांच साल से ऐसे मौके का इंतजार कर रहा था, लेकिन लगातार मौके नहीं मिल रहे थे. मैने घरेलू टूर्नामेंटों में काफी रन बनाए, जिसके चलते बढ़िया प्रदर्शन करने का पूरा भरोसा था.

Advertisement

आईपीएल 2017 की नीलामी से पहले रिंकू को किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने 10 लाख रुपए में खरीदा था. उस सीजन उन्हें एक ही मुकाबला खेलने को मिला. फिर साल 2018 के सीजन से रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हुए हैं. आईपीएल 2022 की नीलामी में रिकू सिंह को केकेआर ने 55 लाख रुपए में खरीदा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement