Advertisement

Rishabh Pant: 'खुद पर भरोसा था, सिर्फ रोहित-धोनी से बात करता था', बुरे दौर पर बोले ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को टीम इंडिया के लीडरशिप रोल में अहम हिस्सा माना जा रहा है. अपने करियर की शुरुआत में ही ऋषभ ने बुरे दौर का सामना किया है, इसपर अब उन्होंने खुलकर बात की है.

Rishabh Pant Rishabh Pant
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST
  • अपने करियर के दौर पर ऋषभ पंत ने की बात
  • दुनिया के सामने खुदको साबित करना था: पंत

इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पिछले दो साल में अपने खेल में काफी बदलाव किया है. ऋषभ पंत इस वक्त आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं और हर किसी का ध्यान आकर्षित किए हुए हैं. लेकिन दो साल पहले ऐसा नहीं था क्योंकि ऋषभ पंत खराब फॉर्म के चलते हर किसी के निशाने पर थे. 

Advertisement

ऋषभ पंत ने अब एक इंटरव्यू में अपने उस वक्त को लेकर खुलकर बात की है और कहा है कि मैंने हर किसी को चुप कर दिया है. 

'सिर्फ रोहित और धोनी से बात की'

ऋषभ पंत ने कहा कि मेरे लिए वह एक मुश्किल वक्त था, मैंने सभी के लिए रास्ते बंद कर दिए थे. मैंने सिर्फ अपने ऊपर विश्वास किया, क्योंकि मैं दुनिया के सामने कुछ साबित करना चाहता था. मैंने किसी के बारे में नहीं सोचा, मैं रोहित और धोनी भाई से बात कर रहा था लेकिन अपने ऊपर भरोसा रख रहा था. 

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में बुरे फेज़ पर भी बात की. ऋषभ ने कहा कि वह एक बुरा दौर था, लेकिन अब मैं ज्यादा नहीं सोचता हूं. मैं सिर्फ बॉल के हिसाब से खेलता हूं और ऐसा रास्ता ढूंढता हूं जिससे मैं अपने ऊपर कंट्रोल कर सकूं.

Advertisement

पिछले दो साल में बदल गया पंत का खेल

आपको बता दें कि 2017 में जब ऋषभ पंत 19 साल के थे, तब वह पहली बार लोगों की नज़रों में आए. लेकिन अपना टेस्ट डेब्यू करने के बाद ऋषभ पंत ने पूरी तरह कसे खेल को बदल दिया. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज़ और ऋषभ पंत का उसमें शानदार प्रदर्शन गेमचेंजर साबित हुआ. 

ऋषभ पंत उस सीरीज के बाद से ही भारतीय टीम के लिए एक अहम प्लेयर बन गए. अब टी-20, वनडे और टेस्ट में ऋषभ ही टीम इंडिया के नंबर-1 विकेटकीपर हैं. यहां तक कि उन्हें लीडरशिप रोल में भी शामिल किया जा रहा है और भविष्य के लीडर के तौर पर देखा जा रहा है. 

अगर ऋषभ पंत के करियर की बात करें तो उन्होंने 2017 में टी-20 डेब्यू किया, जबकि 2018 में वनडे और टेस्ट का डेब्यू किया. ऋषभ पंत ने अभी तक 30 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उनके 1920 रन हैं और चार शतक भी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement