Advertisement

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने भरी हुंकार, बोले- अगले IPL में जबरदस्त कमबैक करेगी मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा आईपीएल 2022 में खुद भी बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब रोहित पूरे सीजन में एक फिफ्टी भी नहीं जड़ पाए.

Rohit Sharma (@Getty) Rohit Sharma (@Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST
  • आईपीएल 2022 में मुंबई का रहा खराब प्रदर्शन
  • महज चार मैचों में मिली रोहित ब्रिगेड को जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 14 मैचों में से केवल चार मैच जीत पाई थी, जिसके चलते वह अंकतालिका में सबसे नीचे पायदान पर रही थी. आईपीएल के इतिहास में पहली बार मुंबई इंडियंस ने एक सीजन में 10 मैच गंवाए.

अब रोहित शर्मा ने आईपीएल 2022 में टीम के खराब प्रदर्शन पर बात की है. रोहित का मानना है कि टीम की एकता (Unity) मुंबई को अगले साल वापसी करने में मदद करेगी. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के भी अगले सीजन में मुंबई इंडियंस टीम में शामिल होने की उम्मीद है. आर्चर इस साल चोट के चलते पूरे सीजन के लिए अनुपलब्ध थे.

Advertisement

हम मजबूत वापसी करेंगे- रोहित

रोहित शर्मा ने एक न्यूज चैनल से कहा, 'यह एक उम्मीदों के विपरीत सीजन रहा, लेकिन हम सीखने और पॉजिटिव चीजों पर फोकस करना चाहते हैं. यह देखना बहुत अच्छा रहा कि कैसे टीम के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे का समर्थन किया. अब यह इस बारे में है कि हम अगले सीजन को किस तरह देखते हैं और हम कैसी तैयारी करते हैं. हम सीजन को हाई नोट पर समाप्त करने में कामयाब रहे, जो हमारे लिए महत्वपूर्ण था. हम और मजबूत होकर वापसी करने वाले हैं.'

रोहित ने बताया, 'टीम में एकता अच्छा संकेत है. मैंने उनमें से किसी को हारते नहीं देखा. हम एक परिवार के रूप में साथ रहे. वे प्रैक्टिस सेशन में अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे थे और मुझे इस पर गर्व है. टीम का माहौल शानदार रहा है. हमारा एक लक्ष्य था और हर कोई उस पर काम कर रहा था.'

Advertisement

रोहित शर्मा ने उन युवा खिलाड़ियों  की भी सराहना की जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया है. तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस ने कुछ प्रभावशाली पारियां खेलीं. रोहित ने कहा कि कुछ युवा प्लेयर्स भविष्य में स्टार बनने जा रहे हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement