Advertisement

Rohit Sharma IPL 2022: ‘Just Missed’, मुंबई के सपोर्ट स्टाफ ने ही रोहित शर्मा को कर दिया ट्रोल, Video

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा जब प्रैक्टिस सेशन के दौरान थ्रो-डाउन कर रहे थे, उस वक्त ऐसा मौका आया जब टीम के सपोर्ट स्टाफ ने ही उन्हें ट्रोल कर दिया. ये मज़ेदार वीडियो टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है.

Rohit Sharma Mumbai Indians (Instagram) Rohit Sharma Mumbai Indians (Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST
  • लगातार आठ मैच हार चुकी है मुंबई इंडियंस
  • रोहित शर्मा का मज़ेदार वीडियो हुआ वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) का बुरा हाल है और टीम अपने सभी शुरुआती 8 मैच गंवा चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, उनकी बैटिंग फॉर्म खराब चल रही है साथ ही कप्तानी में भी वह कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा का एक वीडियो मुंबई इंडियंस ने शेयर किया है, जिसमें वह प्रैक्टिस के दौरान बॉलिंग कर रहे हैं. 

Advertisement

मुंबई इंडियंस ने एक मज़ेदार वीडियो डाला है, जिसमें टीम का सपोर्ट स्टाफ ही रोहित शर्मा को ट्रोल कर रहा है. दरअसल, प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा थ्रो-डाउन कर रहे थे. तब उन्होंने कहा कि वह अब यॉर्कर बॉल डालेंगे, जब रोहित ने बॉल डाली तो वह शॉर्ट पिच डली. जिसपर सपोर्ट स्टाफ ने मज़े लेते हुए कहा कि बस थोड़ा-सा बच गया. जिसपर रोहित भी हंस पड़े. 

इतना ही नहीं फैन्स ने नीचे कमेंट्स में याद दिलाया कि ये नो-बॉल भी है, क्योंकि रोहित शर्मा का पैर बॉलिंग क्रीज़ से बाहर लैंड हुआ था. मुंबई इंडियंस ने ये शानदार रील डाली है, जिसे ‘All my friends are toxic’ ट्रेंड से जोड़ा गया है. 

रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं, उनकी अगुवाई में टीम ने पांच बार ट्रॉफी जीती है. लेकिन इस बार उनका लक नहीं चला, मुंबई इंडियंस शुरुआती आठ मैच हार गई. ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम ने सीजन के शुरुआती आठ मैच गंवा दिए हों. 

Advertisement

रोहित शर्मा ने टीम के ऐसे प्रदर्शन पर एक इमोशनल मैसेज भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘हमने इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन ऐसा होता है. खेल की दुनिया के कई दिग्गज इस तरह के फेज़ से निकले हैं, लेकिन मैं अपनी टीम और इसके माहौल से काफी प्यार करता हूं. मैं हमारे शुभचिंतकों का भी शुक्रिया करना चाहता हूं, जिन्होंने हम में विश्वास दिखाया और टीम के प्रति अटूट निष्ठा दिखाई’.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement