Advertisement

Rovman Powell IPL 2022: ऋषभ पंत से दुखी IPL में धूम मचाने वाले पॉवेल? मैच से पहले कही थी ये बात

दिल्ली कैपिटल्स के रोवमैन पॉवेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 बॉल पर 67 रनों की पारी खेली. उन्होंने 6 लंबे छक्के जमाए...

Rovman Powell (@IPL) Rovman Powell (@IPL)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • दिल्ली ने हैदराबाद को 21 रनों से हराया
  • पॉवेल ने 35 बॉल पर 67 रनों की पारी खेली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में डेब्यू करने वाले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल अपने बल्ले से धूम मचा रहे हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते हुए गुरुवार को ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 21 रनों से शानदार जीत दिलाई है.

पॉवेल ने अब तक आईपीएल में 10 मैच खेले, जिसमें 28.86 की औसत से 202 रन बनाए हैं. दिल्ली टीम का यह मैच विनर खिलाड़ी शुरुआत में अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर संतुष्ट नहीं था. पहले उसे 6 नंबर पर खिलाया गया. कुछ मैचों में 5 नंबर पर भी भेजा गया.

Advertisement

पॉवेल से पहले अक्षर-शार्दुल को उतारा था

राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में पॉवेल को 8वें नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा था. तब पॉवेल से ऊपर अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को उतारा गया था. इस मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम 223 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी, जिसमें हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच में अपने बैटिंग ऑर्डर से पॉवेल काफी निराश हुए थे. यह बात उन्होंने खुद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद कही.

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत अपने 9वें मैच के बाद पॉवेल के कमरे में गए और उनसे पूछा कि आप किस नंबर पर बैटिंग करना चाहते हैं. तब 8 पारियों में सिर्फ 135 रन बनाने वाले पॉवेल ने कहा था, 'मुझ पर भरोसा करो और मुझे नंबर 5 पर बैटिंग करने दो. अपनी पारी को शुरू करने के लिए मैं 15-20 गेंदों पर आराम से बैटिंग करना चाहता हूं. उसके बाद आक्रमण करूंगा. मैंने स्पिनरों के खिलाफ खेलने के लिए बैटिंग पर काफी काम किया है. तेज गेंदबाजों पर मैं पहले से ही बेहतर था.'

Advertisement

किसी खिलाड़ी से बात करने में कोई दिक्कत नहीं: पंत

पॉवेल से बात करने के बाद कप्तान पंत ने कोच रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर रणनीति बनाई और पॉवेल को नंबर-5 पर भेजा. फिर नतीजा सबके सामने है. पॉवेल से बात करने को लेकर पंत ने कहा, 'मुझे किसी भी खिलाड़ी से बात करने में कोई दिक्कत नजर नहीं आती. शुरुआत में वह स्ट्रगल कर रहा था, लेकिन हमें पता था कि वह हमारे लिए क्या कर सकता है, इसलिए हमने उसे सपोर्ट किया और अब वह अपनी लय में आ गया है.'

नंबर-5 पर पॉवेल ने दिखाया अपना दम

दिल्ली टीम के स्टार प्लेयर पॉवेल ने अपना पावर दिखाया. उन्होंने 35 बॉल पर 67 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 लंबे छक्के जमाए. उन्होंने उमरान मलिक और सीन एबॉट की मजकर धुलाई की. रोवमैन पॉवेल का स्ट्राइक रेट 191.43 का रहा. 28 साल के पॉवेल को दिल्ली फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 2.80 करोड़ रुपए में खरीदा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement