Advertisement

RR Vs KKR Live Score IPL 2022: रोमांचक मैच में कोलकाता की हार, आखिरी ओवर में 2 विकेट झटक जीता राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स ने एक रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया है. आखिरी ओवर तक पहुंचे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 7 रनों से जीत दर्ज की.

Yuzvendra chahal Yuzvendra chahal
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST
  • राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता को 7 रनों से हराया
  • जोस बटलर ने जड़ा शतक, चहल ने ली हैट्रिक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 18 अप्रैल को एक रोमांचक मैच देखने को मिला. राजस्थान रॉयल्स (RR) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 रनों से मात दी और आखिरी ओवर में जाकर जीत दर्ज की. आईपीएल में डेब्यू कर रहे ओबेड मैकॉय ने आखिरी ओवर में दो विकेट झटके और अपनी टीम को मैच जिता दिया. 

राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में पहले बैटिंग की और जोस बटलर के शतक की मदद से 217 का स्कोर बनाया. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 210 रन ही बना पाई और आखिरी ओवर में जाकर मैच हार गई. एक वक्त पर लग रहा था कि कोलकाता इस मैच को जीत जाएगी, लेकिन आखिरी ओवर में सबकुछ बदल गया. 

Advertisement

आखिरी ओवर का ड्रामा... (6 बॉल में 11 रनों की जरूरत)

19.1 ओवर- 2 रन
19.2 ओवर- शेल्डन जैक्सन आउट 
19.3 ओवर- 1 रन
19.4 ओवर- उमेश यादव आउट

राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर ने इस मैच में भी शतक जड़ा है. बटलर ने 61 बॉल में 103 रनों की पारी खेली. जोस बटलर का इस सीजन में यह दूसरा शतक है और वह ऑरेन्ज कैप होल्डर भी बने हुए हैं. 

युजवेंद्र चहल ने ली इस सीजन की पहली हैट्रिक

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर का बल्ला जमकर बोल रहा है. जोस बटलर ने 18 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. यह इस सीजन में उनका दूसरा शतक है. 

हैट्रिक में ये हुए आउट...
16.4 ओवर- श्रेयस अय्यर आउट
16.5 ओवर- शिवम मावी आउट
16.6 ओवर- पैट कमिंस आउट

Advertisement

देखें लाइव स्कोर... 

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी

पहला विकेट- सुनील नरेन 0 रन, (0/1)
दूसरा विकेट- एरोन फिंच 58 रन, (107/2)
तीसरा विकेट- नीतीश राणा 18 रन (148/3)
चौथा विकेट- आंद्रे रसेल 0 रन (149/4)
पांचवां विकेट- वेंकटेश अय्यर 6 रन (178/5)
छठा विकेट- श्रेयस अय्यर 85 रन (180/6)
सातवां विकेट- शिवम मावी 0 रन (180/7)
आठवां विकेट- पैट कमिंस 0 रन (180/8)
नौवां विकेट- शेल्डन जैक्सन 8 रन (209/9)
दसवां विकेट- उमेश यादव 21 रन (210/10)

राजस्थान रॉयल्स की पारी (217/5, 20 ओवर)

राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बार फिर जोस बटलर सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे. जोस बटलर ने तूफानी पारी खेलते हुए इस सीजन में अपना दूसरा शतक जड़ा. पहले देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर जोस बटलर ने 97 रनों की साझेदारी की और बाद में भी रनों की रफ्तार जारी रखी. जोस बटलर ने कुल 103 रनों की पारी खेली.

उनके अलावा कप्तान संजू सैमसन भी ज़बरदस्त फॉर्म में दिखे, संजू ने सिर्फ 19 बॉल में 38 रनों की पारी खेली. इनके अलावा रियान पराग और करुण नायर इस बार फिर फेल साबित हुए. लेकिन आखिर में शिमरोन हेटमायर ने 13 बॉल में 26 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को 217 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. 

पहला विकेट- देवदत्त पडिक्कल 24 रन, (97/1) 
दूसरा विकेट-  संजू सैमसन 38 रन, (164/2)
तीसरा विकेट- जोस बटलर 103 रन, (183/3)
चौथा विकेट- रियान पराग 5 रन, (189/4)
पांचवां विकेट- करुण नायर 3 रन, (198/5)

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मकॉय, युजवेंद्र चहल 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement