Advertisement

Happy Birthday Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने इस अंदाज़ में मनाया बर्थडे, सारा भी आईं नज़र, अर्जुन ने दिया ये मैसेज

सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन ने टीममेट और फैमिली के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है.

Sachin Tendulkar Birthday Celebration Sachin Tendulkar Birthday Celebration
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST
  • सचिन तेंदुलकर ने सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे
  • मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स ने दिया स्पेशल मैसेज

‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर रविवार (24 अप्रैल) को 49 साल के हो गए हैं. फैन्स ने सोशल मीडिया और तमाम तरीकों से सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई दी है. सचिन तेंदुलकर ने इस स्पेशल दिन को अपने परिवार और मुंबई इंडियंस की टीम के साथ मनाया है. 

सचिन ने बर्थडे पर केक काटते हुए तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ दिख रहे हैं. सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी तस्वीर में नज़र आ रही हैं. सचिन तेंदुलकर ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि अपना बर्थडे चाहने वालों के साथ मनाया. सभी का शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. 

Advertisement

सचिन ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर कीं, एक में वह केक काटते हुए दिख रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर उन्होंने अपने पेट्स के साथ शेयर की है.    

सचिन तेंदुलकर के लिए ये दिन खास है, क्योंकि आज ही मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबला खेल रही है. अभी तक मुंबई ने इस सीजन में एक भी मैच नहीं जीता है, ऐसे में टीम चाहेगी कि सचिन को तोहफे में जीत मिले. 

मुंबई इंडियंस की टीम ने भी सचिन तेंदुलकर के बर्थडे पर स्पेशल वीडियो शेयर किया है. जिसमें टीम के कई युवा प्लेयर्स ने सचिन के लिए अपना मैसेज लिखा. सचिन तेंदुलकर के बेटे और मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर ने भी इसमें मैसेज साझा किया है. 

अर्जुन तेंदुलकर ने कहा कि मैं आपको जन्मदिन की बधाई देता हूं, आप पूरा इन्जॉय करें. मेरे लिए आपने जो कुछ भी किया है, उसके लिए शुक्रिया. सिर्फ मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि आईपीएल की अन्य टीमों के प्लेयर्स, टीम इंडिया के खिलाड़ी और बाकी देशों के क्रिकेटर्स ने भी सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन विश किया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement