Advertisement

IPL 2022: कीरोन पोलार्ड की गेंद पर हिटविकेट हुए साई सुदर्शन, इस पाकिस्तानी दिग्गज के क्लब में हुए शामिल, Video

गुजरात टाइटन्स (GT) ने आईपीएल 2022 की नीलामी में साई सुदर्शन को 20 लाख रुपए की बेस प्राइस पर खरीदा था. चेन्नई के इस बल्लेबाज ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) से अपनी पहचान बनाई है.

Sai Sudharsan (@IPL) Sai Sudharsan (@IPL)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST
  • हिटविकेट आउट हुए साई सुदर्शन
  • पोलार्ड की बॉल पर हुआ यह वाकया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुजरात टाइटन्स को तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. शुक्रवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात को मुंबई इंडियंस (MI) ने पांच रनों से मात दी. इस हार के बावजूद गुजरात टाइटन्स प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है.

इस मुकाबले के दौरान गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज साई सुदर्शन का डिस्मिसल सुर्खियों में हैं. सुदर्शन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए क्योंकि वह पुल शॉट खेलने के चक्कर में गलती से कीरोन पोलार्ड की गेंद पर अपने बैट को स्टंप्स पर मार बैठे. इसके साथ ही सुदर्शन आईपीएल के इतिहास में हिट विकेट होने वाले 13वें बल्लेबाज बन गए.

Advertisement

सुदर्शन से पहले युवराज सिंह, डेविड वॉर्नर, मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान) जैसे खिलाड़ी आईपीएल में हिटविकेट आउट हो चुके हैं. सुदर्शन के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आउट होने से पहले सुदर्शन ने 11 गेंदों पर 14 रनों का योगदान दिया.

आईपीएल में हिटविकेट होने वाले बल्लेबाज:
मुसाविर खोटे (मुंबई इंडियंस), 2008
मिस्बाह उल हक (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), 2008
स्वप्निल असनोदकर (राजस्थान रॉयल्स), 2009
रवींद्र जडेजा (चेन्नई सुपर किंग्स), 2012
सौरभ तिवारी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), 2012
युवराज सिंह (सनराइजर्स हैदराबाद), 2016
दीपक हुड्डा (सनराइजर्स हैदराबाद), 2016
डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद), 2016
शेल्डन जैक्सन (कोलकाता नाइट राइडर्स), 2017
रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स), 2019
हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस), 2020
जॉनी बेयरस्टो (सनराइजर्स हैदराबाद), 2021
साईं सुदर्शन (गुजरात टाइटन्स), 2022

20 लाख में बिके थे सुदर्शन

साई सुदर्शन को गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 20 लाख रुपए की बेस प्राइस पर खरीदा था. फिर पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले से सुदर्शन ने अपना आईपीएल डेब्यू किया था. चेन्नई के इस युवा बल्लेबाज ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग से अपनी पहचान बनाई है. टीएनपीएल के जरिए ही वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन , वरुण चक्रवर्ती  जैसे खिलाड़ियों ने शोहरत हासिल की थी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement