Advertisement

घरेलू क्रिकेट में धूम मचा चुका ये प्लेयर, अब इंग्लैंड में कर रहा कमाल, अब भी IPL का इंतजार

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा प्लेयर समर्थ सेठ अभी इंग्लैंड में प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. हालांकि उन्हें अभी तक किसी आईपीएल टीम का बुलावा नहीं आया है.

Samarth Seth (File) Samarth Seth (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST
  • अरुणाचल के लिए धमाल मचा चुके हैं समर्थ
  • अभी इंग्लैंड में खेल रहे प्रोफेशनल क्रिकेट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में इस वक्त कई युवा क्रिकेटर अपना जलवा बिखेर रहे हैं और दुनिया की नज़रों में आए हुए हैं. लेकिन आईपीएल की चकाचौंध से दूर दिल्ली के क्रिकेटर समर्थ सेठ इस वक्त इंग्लैंड के टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. 22 साल के समर्थ सेठ ने भारत में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और अब वह इंग्लैंड में एक टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. 

Advertisement

बाएं हाथ के बल्लेबाज समर्थ ने अरुणाचल प्रदेश के लिए 13 मैच में 771 रनों का पहाड़ बनाए, जिसमें 7 अर्धशतक भी शामिल हैं. अभी वह Barnard Castle Cricket Club के लिए खेल रहे हैं. समर्थ ने बातचीत में बताया है कि घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन के बीच उन्हें इंग्लैंड के इस क्लब ने साइन किया था. वह पिछले टूर्नामेंट में क्लब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, ऐसे में उन्हें इस बार फिर मौका मिला है. 

समर्थ का कहना है कि वह अभी कुछ वक्त तक यहां पर ही प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उनका मेन फोकस वापस भारत में घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करना ही है, ताकि उनके कदम इंटरनेशनल क्रिकेट की ओर बढ़ सकें. उनके रिकॉर्ड की बात करें लिस्ट-ए क्रिकेट में भी वह 15 मैच में 679 रन बना चुके हैं, वहीं 13 टी-20 मुकाबले में 309 उनके नाम हैं. 

Advertisement

हालांकि, लगातार बेहतर प्रदर्शन के बावजूद समर्थ सेठ इंडियन प्रीमियर लीग से दूर हैं. उनका कहना है कि किसी आईपीएल टीम ने उनसे संपर्क नहीं किया है, ना ही किसी ने ट्रायल के लिए बुलावा दिया है. घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी आईपीएल की किसी टीम से बुलावा ना आने पर समर्थ निराश हैं लेकिन इसे और सुधार करने के लिए प्रेरणा मानते हैं. 

समर्थ सेठ हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, सीके नायडू ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं. इंस्टाग्राम पर समर्थ सेठ काफी पॉपुलर हैं और उनके वीडियो, फोटोज़ वायरल होते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement