
पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल की हर कोई तारीफ कर रहा है. शुरुआत के कुछ मैच में फ्लॉप होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने टीम में वापसी की और पंजाब के खिलाफ बेहतरीन फिफ्टी जड़ी.
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की जीत हुई, जीत से खुश कप्तान संजू सैमसन ने जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल के लिए नए गिफ्ट का भी ऐलान कर दिया.
राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें संजू सैमसन अपने साथी यशस्वी जायसवाल से बात कर रहे हैं. संजू ने कहा कि चिंता मत करो, आज तेरे रूम में नया बैट आ जाएगा. तुम्हारे बड़े भाई की तरफ से एक नया बैट गिफ्ट.
संजू सैमसन के इसी ऐलान के साथ ड्रेसिंग रूम में तालियां बजने लगीं. संजू सैमसन के साथ उस वक्त यशस्वी जायसवाल भी खड़े थे, बाद में उन्होंने कप्तान का शुक्रिया भी अदा किया.
बता दें कि 20 साल के यशस्वी जायसवाल की गिनती देश के उभरते सितारों में होती है. पिछले आईपीएल में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और हर किसी की नज़रों में आए थे. इस साल उनकी शुरुआत भले ही बढ़िया ना हुई हो, लेकिन वह फिर से फॉर्म में लौटे हैं.
पंजाब किंग्स के खिलाफ यशस्वी ने 41 बॉल में 68 रनों का पारी खेली, इसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 189 का स्कोर बनाया था, जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी ओवर में जाकर इस लक्ष्य को पा लिया.