
IPL mega auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के लिए बेंगलुरु में जारी मेगा ऑक्शन के पहले दिन 12 फरवरी को खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा. पहले दिन की शुरुआत टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन से हुई. दिन की पहली बोनी करते हुए पंजाब किंग्स ने धवन को अपनी टीम में शामिल कर लिया. इसके बाद धवन ने कहा कि प्यार नाल ट्रॉफी जित के आवांगे.
IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें
धवन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रहा. दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे पहले शिखर धवन के लिए बोली लगाई, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत की. दिल्ली और राजस्थान के बीच शिखर धवन के लिए लंबी रेस चली. आखिर में पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
पंजाब फ्रेंचाइजी ने वीडियो मैसेज शेयर किया
पंजाब टीम में शामिल होने बाद शिखर धवन ने पंजाबी भाषा में भी मैसेज भी दिया. धवन का वीडियो मैसेज पंजाब फ्रेंचाइजी ने शेयर किया और गबरू गब्बर यानी धवन का टीम में स्वागत भी किया. वीडियो में धवन ने कहा- मुझे बहुत खुशी हुई कि मैं पंजाब किंग्स टीम में शामिल हुआ. मुझे अब अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार है. अपन सभी बहुत शानदार खेलेंगे. आप सभी की दुआओं और प्यार के साथ ट्रॉफी जरूर जीतकर आएंगे.
पहली बार पंजाब टीम के लिए खेलेंगे धवन
धवन पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आए थे. आईपीएल में उन्होंने अब तक दिल्ली के अलावा डेक्कर चार्जर्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी क्रिकेट खेली है. वह पहली बार पंजाब के लिए खेलते नजर आएंगे. शिखर धवन ने अब तक आईपीएल में 192 मैच खेले, जिसमें 34.63 की औसत से 5784 रन बनाए हैं. धवन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 654 चौके लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं.