
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले में शनिवार शाम को एक बार फिर से कैरिबियन तूफान देखने को मिला. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने 14 गेंदों में 35 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े. उन्होंने अपने ही हमवतन कायरन पोलार्ड के एक ओवर में 26 रन लूटे (1 वाइड और 4 लेग बाय). IPL में कैरिबियन तूफान लगातार दूसरे दिन भी देखने को मिला.
इससे पहले कोलकाता और पंजाब के खिलाफ मुकाबले में आंद्र रसेल ने अपने ही हमवतन ओडियन स्मिथ के एक ओवर में 30 रन बटोरे थे, जिसके बाद उन्होंने 31 गेंदों में 70 रनों की अपनी पारी से कोलकाता को विजय दिलाई थी. शनिवार को भी कुछ ऐसा ही संयोग देखने को मिला. शिमरोन हेटमायर ने राजस्थान रॉयल्स के 17वें ओवर में कायरन पोलार्ड को 2 चौके और 2 छक्के लगाकर ओवर में 26 रन बटोरे, इस ओवर में एक लेग बाय का चौका भी गया.
पोलार्ड पर ऐसे बरसे हेटमायर
बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने कायरन पोलार्ड की पहली दो गेंदों पर स्लॉग खेलते हुए पहला छक्का बैकवर्ड स्क्वेयर लेग और दूसरा छक्का मिडविकेट के ऊपर जड़ा. जिसके बाद हेटमायर ने पोलार्ड की लगातार दो गेंदों पर दो चौके लगाए. वहीं अगले ही ओवर में एक बार फिर से शिमरोन ने टायमल मिल्स को पहली गेंद पर ही छक्का जड़ राजस्थान के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. इसी ओवर पर हेटमायर ने एक और चौका जड़ा.
शिमरोन हेटमायर बनाम कायरन पोलार्ड 17वां ओवर
पहली गेंद- बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर छक्का
दूसरी गेंद- मिडविकेट पर छक्का
तीसरी गेंद- फुलटॉस, लॉन्ग ऑन पर चौका
चौथी गेंद- फाइन लेग पर चौका
पांचवीं गेंद- वाइड
पांचवीं गेंद- फाइन लेग पर लेग बाय का चौका
छठी गेंद- लॉन्ग ऑन पर 1 रन लेकर स्ट्राइक बरकरार
राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई के खिलाफ जोस बटलर (100) के शतक, शिमरोन हेटमायर (35) की तूफानी पारी और कप्तान संजू सैमसन (30) की पारी की बदौलत 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 193 रन बनाए. मुंबई ने हेटमायर के विकेट के बाद 19वें और 20वें ओवर में 5 विकेट झटककर स्कोर को 200 से कम पर रोका.