
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) और भारत के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बीच क्रिकेट के मैदान पर कई बार जंग देखने को मिली है. शोएब अख्तर ने कुल नौ बार सचिन का विकेट लिया है. लेकिन एक बार ऐसा भी हुआ, जब शोएब अख्तर को सचिन तेंदुलकर को आउट करना भारी पड़ गया. यहां तक कि सौरव गांगुली ने भी उन्हें कहा कि तुम्हें ऐसा करने को किसने कहा था?
शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू में पुराना किस्सा सुनाया है. जिसमें उन्होंने बताया कि जब वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला एडिशन (2008) खेल रहे थे, उस वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला हुआ. मुंबई में ही मैच हो रहा था और ऐसे में यह सचिन तेंदुलकर का गढ़ था.
कोलकाता की ओर से खेलते हुए शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर का विकेट ले लिया, जो उस टीम के कप्तान थे. उसके बाद शोएब अख्तर जब फाइन-लेग पर फील्डिंग करने गए, तो फैन्स ने उन्हें भला-बुरा कहना शुरू कर दिया. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने शोएब अख्तर की फील्डिंग चेंज की.
सौरव गांगुली ने शोएब अख्तर को आगे बुलाया और कहा कि तुम्हें किसने कहा था सचिन को आउट करो? वो भी मुंबई में?
शोएब अख्तर ने कुल नौ बार सचिन तेंदुलकर को आउट किया, इनमें से तीन बार टेस्ट में और पांच बार वनडे क्रिकेट में ऐसा हुआ. जबकि आखिरी बार आईपीएल का यही किस्सा था, जब सचिन तेंदुलकर ने अपना विकेट शोएब अख्तर को दिया हो.
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पहली और आखिरी बार साल 2008 के आईपीएल में ही खेले थे. उसके बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते बिगड़े और ऐसा पल नहीं आ पाया कि आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटर खेल पाएं. हालांकि, इसके बाद 2012 में दोनों के बीच एक द्विपक्षीय सीरीज़ जरूर हुई थी.