Advertisement

IPL 2022: बल्लेबाजी में एक-दूसरे का कौन-सा स्किल लेना चाहेंगे राहुल-श्रेयस, जानिए...

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया है. अब दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की है.

KL Rahul and Shreyas Iyer (getty) KL Rahul and Shreyas Iyer (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST
  • टीम इंडिया के अहम सदस्य हैं राहुल और श्रेयस
  • राहुल लखनऊ और श्रेयस KKR के कप्तान

Shreyas Iyer and KL Rahul: टीम इंडिया के बल्लेबाजों केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने राष्ट्रीय टीम में अपनी अलग पहचान बनाई है. दोनों खिलाड़ियों को खेलते देखना काफी रोमांचकारी रहता है. राहुल जहां क्लासिकल अंदाज में बैटिंग पसंद करते हैं, वहीं अय्यर अपनी आक्रामकता और तेजतर्रारता बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

अब केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने एक दूसरे की तारीफ की है. केएल राहुल जहां अय्यर की स्पिन बॉलर्स के खिलाफ खेलने की शैली से प्रभावित दिखाई दिए. वहीं तेज गेंदबाजों के खिलाफ केएल राहुल के फ्लिक शॉट्स की श्रेयस अय्यर ने खूब तारीफ की. दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से यह बैटिंग स्किल उधार लेना चाहते हैं.

Advertisement

केएल राहुल ने क्लब हाउस पर रेड बुल क्रिकेट रूम शो में कहा, 'श्रेयस अय्यर वास्तव में स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं. वह उन खिलाड़ियों में से एक है जो बहुत अधिक स्टेप आउट नहीं करते हैं. वह लंबे कद के हैं, इसलिए उनकी लंबी पहुंच है. वह बस खड़े रहते है और गेंद को मैदान से बाहर मार देते हैं. यह वास्तव में स्पिनर्स को दबाव में रखता है. जब वह आईपीएल में हमारी टीम के खिलाफ खेलते हैं तो मुझे उनसे डर लगता है.'

श्रेयस अय्यर ने केएल राहुल को लेकर कहा, 'उनके पास कई शॉट हैं. तेज गेंदबाजों के खिलाफ फ्लिक शॉट्स खेलते हैं, जो आसानी से स्टैंड्स में चली जाती है. जब मैंने इसे पहली बार देखा तो मैं दंग रह गया.'

वेस्टइंडीज में क्रिकेट खेलना शानदार

Advertisement

श्रेयस अय्यर ने अपने पसंदीदा ट्रैवल डेस्टिनेशन के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'महामारी से पहले मुझे वास्तव में विदेशी दौरों खासकर वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने में बहुत मजा आता था. वहां संस्कृति प्रत्येक द्वीप पर बहुत अलग है.  एंटीगा एवं त्रिनिदाद एंड टोबेगो वास्तव में खास हैं.  मैं वहां एक महीने के लिए था. उनके पास अद्भुत समुद्र तट, सुंदर पहाड़ हैं. स्टेडियम में लोगों का सपोर्ट काफी शानदार रहता है, ऐसे में वहां क्रिकेट खेलना त्योहार मनाने जैसा रहता है.

पिछले दो साल मुश्किल रहे

श्रेयस ने बताया, 'इसके अलावा जब हम ऑस्ट्रेलिया में थे तो हम कैफे कल्चर का आनंद लेते थे. एक खिलाड़ी के रूप में आपको कभी-कभी पूरी तरह से स्विच ऑफ करने की आवश्यकता होती है. जब हम बाहर होते हैं तो हम लंच और डिनर के लिए जाने की कोशिश करते हैं. केएल और मैं कई बार जा चुके हैं. पिछले दो साल वास्तव में कठिन रहे हैं और केएल इसका गवाह थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement