Advertisement

Shreyas Iyer: धोनी-कोहली-रोहित नहीं, श्रेयस अय्यर ने बताया कौन है उनका फेवरेट कप्तान

टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीकी दौरे पर तीन वनडे मैच खेले थे. इस दौरान एक मैच में श्रेयस अय्यर को 3.1 ओवर्स गेंदबाजी करने का मौका मिला था.

Shreyas Iyer (getty) Shreyas Iyer (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST
  • काफी शानदार फॉर्म में हैं श्रेयस
  • IPL 2022 में करेंगे KKR की कप्तानी

Shreyas Iyer: मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के अभिन्न अंग बन गए हैं. हाल के समय में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. जहां श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक लगाए. वहीं बेंगलुरु टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने फिफ्टी जड़ी थी.

अब श्रेयस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम का नेतृत्व भी करने जा रहे हैं. श्रेयस अय्यर खुद विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई कप्तानों के अंडर खेले हैं, लेकिन उन्होंने केएल राहुल को अपना पसंदीदा कप्तान चुना है.

Advertisement

राहुल काफी शानदार प्लेयर 

श्रेयस अय्यर ने क्लब हाउस पर रेड बुल क्रिकेट रूम शो में कहा, 'राहुल की कप्तानी में खेलना अच्छा था. सबसे पहले वह एक शानदार खिलाड़ी हैं. वह मैदान पर और टीम मीटिंग्स जो आत्मविश्वास रखते हैं और खिलाड़ियों को जो समर्थन प्रदान करते हैं, वह बहुत अच्छा है. उनका व्यवहार बहुत ही शांत है और मैदान पर निर्णय लेने में वह बहुत सहज हैं. मुझे उनके अंडर खेलने में बहुत मजा आया. साथ ही, उन्होंने मुझे तीन ओवर की गेंदबाजी दी, जो पहले किसी भी कप्तान ने नहीं की थी. हां, वह मेरे पसंदीदा कप्तान हैं.'

साउथ अफ्रीका के खिलाफ की बॉलिंग

श्रेयस अय्यर ने इस साल जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान केएल राहुल की कप्तानी में तीन वनडे मैच खेले थे. हालांकि, उस सीरीज में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस महज 54 रन बना पाए थे. लेकिन श्रेयस अय्यर ने 2019 के बाद पहली बार एकदिवसीय मैच में बॉलिंग की थी.

Advertisement

इससे पहले केवल दो बार श्रेयस अय्यर ने किसी वनडे मैच में गेंदबाजी की थी. साल 2019 में विशाखापत्तनम में वेस्टइंडीज और 2017 में मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने एक-एक ओवर डाला था. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में श्रेयस अय्यर ने 3.1 ओवर फेंके थे. इस दौरान श्रेयस ने कुल 22 रन दिए उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.

श्रेयस पार्टटाइम गेंदबाज के रूप में अपनी योग्यता साबित करने के लिए मौकों की तलाश में रहते हैं. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उन्होंने लखनऊ में डेथ ओवर गेंदबाजी के लिए हाथ उठाया था, लेकिन वह जसप्रीत बुमराह को मनाने में विफल रहे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement