Advertisement

Shreyas Iyer IPL 2022: ‘प्लेइंग-11 तय करने में CEO भी शामिल’, श्रेयस अय्यर के बयान ने छेड़ी नई बहस

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्लेइंग-11 के सेलेक्शन पर बयान दिया. इसी के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. श्रेयस का कहना है कि टीम सेलेक्शन में सीईओ भी इन्वॉल्व होते हैं.

Shreyas Iyer (@BCCI) Shreyas Iyer (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • कोलकाता की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार
  • श्रेयस अय्यर ने टीम सेलेक्शन को लेकर रखी अपनी बात

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सभी टीमों और खिलाड़ियों पर हमेशा ही प्रदर्शन का भारी दबाव रहता है. कुछ मैचों में फेल होना आपको टीम से बाहर कर सकता है, जबकि कुछ मैच में कमाल कर आप हीरो भी बन सकते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सोमवार को हुए मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को मात देकर प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें ज़िंदा रखी हैं.

लेकिन जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का एक बयान नई बहस छेड़ गया है. श्रेयस अय्यर से जब प्लेइंग-11 में बदलाव को लेकर बात हुई, तब उन्होंने कहा कि कोच के साथ-साथ सीईओ का भी रोल प्लेइंग-11 चुनने में रहता है. ऐसे में खिलाड़ियों का सपोर्ट मिलता ही रहता है. 

श्रेयस अय्यर के इसी बयान पर नई बहस छिड़ गई है, सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स और विश्लेषक इस विवाद पर अपनी राय रख रहे हैं. क्योंकि प्लेइंग-11 में कौन खेलेगा इसका अंतिम फैसला कप्तान और कोच ही लेते हैं, ऐसे में मैनेजमेंट का कोई व्यक्ति इसमें शामिल होता है तो विवाद होना लाजिमी है. 

क्या था श्रेयस अय्यर का बयान?

मैच के बाद जब कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने पूछा कि आप प्लेइंग-11 के वक्त कैसे खिलाड़ियों को बताते हैं कि आप आज खेलेंगे या नहीं. इस पर श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘ये काफी मुश्किल है, क्योंकि मैं भी कभी ऐसी स्थिति में था जहां पर मेरी जगह प्लेइंग-11 में पक्की नहीं थी. हम कोच से बात करते हैं, और सीईओ भी टीम सेलेक्शन में शामिल रहते हैं.’

श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘बैज़ (ब्रैंडन मैक्कुलम) सभी लोगों से बात करते हैं और प्लेइंग-11 में चुनने या नहीं चुनने का कारण बताते हैं’. 

Advertisement

यहां क्लिक कर देखें श्रेयस अय्यर का बयान

सही कॉम्बिनेशन नहीं ढूंढ पाई KKR

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वैंकी मैसूर हैं, जो अक्सर मैदान पर दिखते रहते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार की आईपीएल चैम्पियन है, लेकिन इस बार उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है. कोलकाता प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के सहारे पर है, फिर भी उसका पहुंचना काफी मुश्किल दिख रहा है. 

 

कोलकाता के लिए इस बार प्लेइंग-11 ही मुश्किल चीज़ रही, क्योंकि टीम को बेहतर कॉम्बिनेशन नहीं मिल पाया. यही कारण है कि अभी तक खेले 12 मैच में टीम ने 20 से ज्यादा खिलाड़ियों को खिलाया है. पैट कमिंस जो ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान हैं, उनकी गिनती बेहतरीन बॉलर में होती है. उन्हें पांच मैच में टीम से बाहर बैठाया गया, जबकि मुंबई के खिलाफ दोनों मैच में वही जीत के हीरो रहे. 

Advertisement

 

 


समाचार एजेंसी पीटीआई ने वैंकी मैसूर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई कमेंट नहीं मिला. हालांकि केकेआर मैनेजमेंट के सूत्रों का कहना है कि श्रेयस अय्यर की बात को गलत तरीके से लिया जा रहा है. सीईओ किसी तरह से प्लेइंग-11 चुनने में शामिल नहीं होते हैं, अगर कभी उनकी राय मांगी जाती है तब वह कोई सलाह जरूर देते हैं.  

 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement