
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटन्स की शानदार शुरुआत हुई है. सोमवार को पहली बार गुजरात की टीम लखनऊ के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरी और टीम ने आते ही परचम लहरा दिया. गुजरात के सामने लखनऊ की हालत खराब दिखी, इस बीच गुजरात टाइटन्स (GT) के स्टार प्लेयर शुभमन गिल ने कमाल का कैच पकड़ा.
लखनऊ (LSG) की पारी का जब चौथा ओवर चल रहा था, तब वरुण एरोन की बॉल पर इवन लुईस ने हवाई शॉट खेला. बॉल लेग साइड में गई और 30 गज के सर्कल में खड़े शुभमन गिल ने दौड़ लगानी शुरू कर दी. शुभमन गिल से बॉल काफी दूर थी, वह उल्टा दौड़ रहे थे और करीब 20 गज तक दौड़ने के बाद उन्होंने छलांग लगा दी. शुभमन ने इस शानदार कैच को बड़ी आसानी से लपक लिया.
अभी आईपीएल के चार ही मैच खेले गए हैं, लेकिन इस कैच को अगर कैच ऑफ द टूर्नामेंट कहें तो गलत नहीं होगा. क्योंकि ऐसा कैच काफी कम ही देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर भी फैन्स इस कैच को देखकर हैरान रह गए तो कमेंट्री कर दिग्गजों का भी यही रिएक्शन रहा.
गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत की. पावरप्ले के भीतर ही गुजरात ने लखनऊ के चार विकेट गिरा दिए थे. मोहम्मद शमी की आग उगलती बॉल के सामने लखनऊ की टीम पानी मांगती नज़र आई. पावरप्ले में ही केएल राहुल, क्विंटन डि कॉक, इवन लुईस और मनीष पांडे OUT हो गए.
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकि फर्ग्युसन, वरुण एरोन, मोहम्मद शमी
लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेइंग-11: केएल राहुल, क्विंटन डि कॉक, इवन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान, आयुश बदौनी, दुष्मंथा चमीरा, रवि विश्वोई, आवेश खान