Advertisement

Shubman gill run out IPL 2022: शुभमन गिल के रास्ते में आए संदीप शर्मा? रनआउट हुए तो बॉलर से हो गए खफा

शुभमन गिल की खराब फॉर्म आईपीएल 2022 में जारी है. मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में शुभमन गिल सस्ते में ही रनआउट हो गए.

Shubman Gill Runout Shubman Gill Runout
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST
  • आईपीएल 2022 में पंजाब-गुजरात का मैच
  • शुभमन गिल 9 रन बनाकर हुए रनआउट

इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला हुआ. गुजरात ने इस मैच में पहले बैटिंग की और टीम को शुरुआत में ही झटका लग गया. युवा ओपनर शुभमन गिल इस मैच में कोई कमाल नहीं कर पाए और रनआउट हो गए.

ऋषि धवन की डायरेक्ट हिट पर रनआउट हुए शुभमन गिल इस दौरान बॉलर संदीप शर्मा से नाराज़ हो गए. दरअसल, तीसरे ओवर की पहली बॉल पर जब शुभमन गिल स्ट्राइक पर थे, तब संदीप शर्मा की गेंद को उन्होंने हल्का-सा कवर की तरफ खेला और तुरंत दौड़ पड़े. 

Advertisement

यहां क्लिक कर वीडियो देखें

वहां पर खड़े ऋषि धवन ने बॉल उठाई और स्टम्प पर डायरेक्ट हिट मारी. जब शुभमन गिल पिच पर दौड़ रहे थे, उस वक्त उनकी टक्कर संदीप शर्मा से हुई और इस बीच बॉल विकेट पर जा लगी. रनआउट होने के बाद शुभमन गिल खफा दिखे और संदीप शर्मा की ओर इशारा करने लगे. 

लेकिन बाद में दोनों ने बात की और संदीप शर्मा ने समझाया कि वह जानबूझकर बीच में नहीं आए. इसी वक्त कमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन ने भी जब रिप्ले देखा, तब उन्होंने भी कहा कि इसमें संदीप शर्मा की कोई गलती नहीं थी. 

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स के खिलाफ शुभमन गिल सिर्फ 9 ही रन बना पाए. शुभमन ने 6 बॉल खेलीं और उसमें दो बाउंड्री लगाईं. गुजरात टाइटन्स की टीम नौ में से 8 मैच जीत चुकी है और प्लेऑफ में पहुंचने की कगार पर है. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement