Advertisement

Sunil Narine IPL 2022: सुनील नरेन का कमाल, ललित यादव का विकेट ले बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

गेंदबाजी एक्शन में बदलाव के बावजूद सुनील नरेन की गेंदबाजी में अब भी धार कायम है. नरेन आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक नौ मुकाबले में सात विकेट चटका चुके हैं.

Sunil Narine (@IPL) Sunil Narine (@IPL)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST
  • सुनील नरेन के आईपीएल में 150 विकेट पूरे
  • कोलकाता नाइट राइडर्स का पार्ट हैं नरेन

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिनर सुनील नरेन ने इतिहास रच दिया है. नरेन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 150 विकेट लेने वाले पहले विदेशी स्पिनर बन गए हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) खिलाफ मुकाबले में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.

सुनील नरेन अपने तीसरे ओवर में ललित यादव का विकेट लेकर 150 के आंकड़े तक पहुंच गए. आईपीएल इतिहास में सुनील नरेन 150 विकेट लेने वाले कुल मिलाकर 9वें एवं तीसरे विदेशी गेंदबाज हैं. विदेशी खिलाड़ियों में नरेन से पहले ड्वेन ब्रावो और लसिथ मलिंगा ही यह मुकाम हासिल कर पाए थे. इसके साथ ही, नरेन आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले ओवरऑल छठे स्पिनर भी हैं.

Advertisement

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:
ड्वेन ब्रावो- 159 मैच, 181 विकेट
लसिथ मलिंगा- 122 मैच, 170 विकेट
अमित मिश्रा- 154 मैच, 166 विकेट
युजवेंद्र चहल- 122 मैच, 157 विकेट
पीयूष चावला- 165 मैच, 157 विकेट
आर अश्विन- 175 मैच, 152 विकेट
भुवनेश्वर कुमार - 140 मैच, 151 विकेट
हरभजन  सिंह- 163 मैच, 150 विकेट
सुनील नरेन- 143 मैच, 150 विकेट

इन सालों में सुनील नरेन ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. साल  2020 में नरेन के संदिग्ध बॉलिंग एक्शन की शिकायत की गई थी. तब उस मुश्किल की घड़ी में केकेआर नरेन के साथ खड़ी दिखाई पड़ी थी. गेंदबाजी एक्शन में बदलाव के बावजूद नरेन की गेंदबाजी में अब भी धार कायम है. नरेन मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक नौ मुकाबले में सात विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 5.31 का रहा है, जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफी शानदार है.

Advertisement

केकेआर ने किया था रिटेन

सुनील नरेन साल 2012 में पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े थे, तब से वह लगातार इस टीम के साथ है. नरेन ने अबतक केकेआर के लिए अब तक 143 आईपीएल मुकाबलों में 24.66 की औसत एवं 6.65 की इकोनॉमी रेट से 150 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट रहा है. नरेन ने आईपीएल में बल्ले से भी उपयोगी योगदान देते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अबतक 981 रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले सुनील नरेन को केकेआर ने 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement