Advertisement

Suryakumar Yadav: ‘मुझे तो मज़ा आया’, युजवेंद्र चहल संग हुई ‘लड़ाई’ पर बोले सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव और युजवेंद्र चहल के बीच मैच के दौरान एक बैंटर देखने को मिला. अब सूर्या ने इसको लेकर बात की और कहा कि ये एक मज़ेदार चीज़ थी.

Suryakumar Yadav, Yuzvendra Chahal (@IPL) Suryakumar Yadav, Yuzvendra Chahal (@IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • मुंबई इंडियंस को मिली इस सीजन की पहली जीत
  • सूर्यकुमार यादव-युजवेंद्र चहल में हुआ था बैंटर

मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के इस सीजन में पहली जीत नसीब हो गई है. टीम ने शनिवार को हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स को मात दी. इस मैच के दौरान हल्का-सा बैंटर भी देखने को मिला, जो सूर्यकुमार यादव और युजवेंद्र चहल के बीच हुआ था. सूर्यकुमार यादव ने इसी बैंटर पर कहा है कि उन्हें इसमें काफी मज़ा आया. 

Advertisement

दरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी के आठवें ओवर में युजवेंद्र चहल की बॉल सूर्यकुमार यादव के पैड पर जाकर लगी. अंपायर ने अपील को ठुकराया तो राजस्थान रॉयल्स ने डीआरएस ले लिया. जिसके बाद काफी देर रिप्ले देखा गया और अंपायर्स-कॉल की वजह से इसे नॉट-आउट माना गया. 

युजवेंद्र चहल इस फैसले से खफा थे और काफी देरतक बड़ी स्क्रीन देखते रहे. नाराज़ युजवेंद्र चहल के पास तब सूर्यकुमार यादव गए और उन्हें गले से लगा लिया. लेकिन इस दौरान भी चहल बिल्कुल नहीं हिले और ना ही उन्होंने कोई रिएक्शन दिया. 

सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘मैच के दौरान मैंने उन्हें कुछ नहीं कहा था, ये सिर्फ एक छोटा-सा बैंटर था जिसे हमने एन्जॉय किया. मुझे काफी खुशी हुई कि मैं अंपायर्स कॉल की वजह से बच गया और बाद में चीज़ें हमारे हक में गईं. युजवेंद्र चहल शानदार बॉलर हैं और मुझे उनके साथ ऐसी लड़ाई करने में मज़ा आया. 

Advertisement

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में लगातार आठ मैच गंवाए थे. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में टीम को जीत मिली. सूर्यकुमार यादव ही मुंबई की इस जीत के हीरो बने. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 39 बॉल में 51 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. सूर्यकुमार की इसी पारी के दमपर मुंबई 159 का टारगेट चेज़ कर पाई.   


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement