Advertisement

IPL के चक्कर में खराब ना हो मिशन वर्ल्डकप, BCCI ने टीमों को दिया ये निर्देश

इसी महीने के आखिरी हफ्ते में आईपीएल की शुरुआत हो रही है. भारत के सभी स्टार प्लेयर्स इसमें हिस्सा लेंगे, इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने एक प्लान तैयार किया है.

Rahul Dravid, Rohit Sharma (PTI) Rahul Dravid, Rohit Sharma (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST
  • आईपीएल में खिलाड़ियों की फिटनेस पर रहेगी नज़र
  • कोच राहुल द्रविड़, NCA मेंटर्स रखेंगे नज़र

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत होने ही वाली है और दुनियाभर के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे. भारत के सभी स्टार खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा रहते हैं, इसी साल टी-20 वर्ल्डकप भी होना है. ऐसे में बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के लिए एक प्लान तैयार किया है, ताकि कोई भी खिलाड़ी वर्ल्डकप से पहले फिटनेस के मामले में कोई दिक्कत ना झेल पाए.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल में सभी कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों को फिटनेस प्लान को फॉलो करना होगा. ये वो प्लान है, जिसे नेशनल क्रिकेट अकादमी ने तैयार किया है. बीसीसीआई की ओर से सभी आईपीएल टीमों को सूचित कर दिया गया है कि इस मामले में NCA का पूरा दखल रहेगा और टूर्नामेंट में खिलाड़ियों पर नज़र रखी जाएगी.

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और बाकी NCA स्टाफ लगातार क्रिकेटर्स के संपर्क में रहेंगे, ताकि वह प्लान को फॉलो करते रहें. बीसीसीआई के मुताबिक, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण की अगुवाई में बोर्ड की कोशिश है कि आने वाले साल में दो वर्ल्डकप होने हैं ऐसे में खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट रखा जाएगा. इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के बाद अगले साल भारत में ही 50 ओवर का वर्ल्डकप भी होना है. 

Advertisement

बता दें कि आईपीएल शुरू होने से पहले इस बार सभी कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों के लिए एनसीए में एक स्पेशल कैंप लगाया गया था. दो हफ्ते तक सभी खिलाड़ियों ने यहां पर पसीना बहाया और प्लान के तहत काम किया. जो खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, उन सभी को यहां भेजा गया था. 

हार्दिक पंड्या भी एनसीए के कैम्प में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जो टी-20 वर्ल्डकप 2021 के बाद से ही टीम से बाहर हैं वह इस बार आईपीएल में वापसी करेंगे. ऐसे में हार्दिक समेत कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें टी-20 वर्ल्डकप में शामिल किया जा सकता है यही कारण है कि उनकी फिटनेस पर ध्यान दिया जा रहा है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement