
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत होने ही वाली है और दुनियाभर के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे. भारत के सभी स्टार खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा रहते हैं, इसी साल टी-20 वर्ल्डकप भी होना है. ऐसे में बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के लिए एक प्लान तैयार किया है, ताकि कोई भी खिलाड़ी वर्ल्डकप से पहले फिटनेस के मामले में कोई दिक्कत ना झेल पाए.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल में सभी कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों को फिटनेस प्लान को फॉलो करना होगा. ये वो प्लान है, जिसे नेशनल क्रिकेट अकादमी ने तैयार किया है. बीसीसीआई की ओर से सभी आईपीएल टीमों को सूचित कर दिया गया है कि इस मामले में NCA का पूरा दखल रहेगा और टूर्नामेंट में खिलाड़ियों पर नज़र रखी जाएगी.
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और बाकी NCA स्टाफ लगातार क्रिकेटर्स के संपर्क में रहेंगे, ताकि वह प्लान को फॉलो करते रहें. बीसीसीआई के मुताबिक, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण की अगुवाई में बोर्ड की कोशिश है कि आने वाले साल में दो वर्ल्डकप होने हैं ऐसे में खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट रखा जाएगा. इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के बाद अगले साल भारत में ही 50 ओवर का वर्ल्डकप भी होना है.
बता दें कि आईपीएल शुरू होने से पहले इस बार सभी कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों के लिए एनसीए में एक स्पेशल कैंप लगाया गया था. दो हफ्ते तक सभी खिलाड़ियों ने यहां पर पसीना बहाया और प्लान के तहत काम किया. जो खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, उन सभी को यहां भेजा गया था.
हार्दिक पंड्या भी एनसीए के कैम्प में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जो टी-20 वर्ल्डकप 2021 के बाद से ही टीम से बाहर हैं वह इस बार आईपीएल में वापसी करेंगे. ऐसे में हार्दिक समेत कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें टी-20 वर्ल्डकप में शामिल किया जा सकता है यही कारण है कि उनकी फिटनेस पर ध्यान दिया जा रहा है.