
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का आगाज हो चुका है. रविवार को डबल हेडर खेला गया, जिसमें दोपहर के समय मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने आईं. मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 19 साल के युवा ऑलराउंडर तिलक वर्मा पर भरोसा जताया.
तिलक ने इसी मैच के साथ आईपीएल में डेब्यू भी कर लिया. पहले ही मैच में रोहित ने तिलक को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था. यहां उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 बॉल पर 146.66 की स्ट्राइक रेट से 22 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके जमाए.
तिलक का परिवार किराए के मकान में रहता है
हैदराबाद के रहने वाले तिलक वर्मा का फैमिली बैकग्राउंड बेहद कमजोर है. उनका परिवार किराए से रहता है और पिता नम्बूरी नागराजू इलेक्ट्रीशियन हैं. उन्होंने अपना बचपन और अब तक का क्रिकेटिंग करियर बेहद मुफलिसी में निकाला है. पिता अपनी जरूरत की चीत नहीं लाते थे, लेकिन बेटे तिलक को क्रिकेट का सामान खरीदकर ला दिया करते थे.
तिलक वर्मा आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में आकर करोड़पति बन गए. मुंबई इंडियंस ने उन पर बड़ा दाव लगाया. नीलामी में मुंबई फ्रेंचाइजी ने 1.70 करोड़ रुपए की बोली लगाकर तिलक वर्मा को खरीदा. करोड़पति बनने के बाद तिलक वर्मा ने कहा कि इन पैसों से वे अपने माता-पिता के लिए हैदराबाद में एक अच्छा मकान खरीदना चाहते हैं.
2021-22 सीजन रहा तिलक के लिए शानदार
तिलक अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में भारतीय टीम का हिस्सा थे. तब उन्होंने वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले थे, जिसमें 28.66 की औसत से 86 रन बनाए थे. इसके बाद तिलक ने 2018 में आंध्र प्रदेश के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया. जबकि तिलक को अगले ही साल हैदराबाद के लिए लिस्ट ए और T20 मैच खेलने का मौका मिला.
इस युवा प्लेयर के लिए 2021-22 सीजन बेहद शानदार रहा. इस सीजन में तिलक ने विजय हजारे ट्रॉफी में 5 मैच खेले, जिसमें 180 रन जड़े. साथ ही ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट भी झटके. फिर सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में धमाका किया. इस टूर्नामेंट में तिलक वर्मा ने 7 मैच खेलते हुए 147 के स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए. यहीं से मुंबई फ्रेंचाइजी ने उन पर नजर बनाए रखी थी.