Advertisement

Virat Kohli IPL 2022: नो-बॉल पर फिर बहस, रिप्ले में पकड़ी गई कीपर की गलती, अंपायर से सवाल करने लगे कोहली

बेंगलुरु और गुजरात के मैच के दौरान नो-बॉल को लेकर विवाद होते-होते बचा. जब विकेटकीपर की एक गलती पर थर्ड अंपायर ने नो-बॉल का फैसला सुनाया तो विराट कोहली फील्ड अंपायर से सवाल करने चले गए.

Virat Kohli Debate Virat Kohli Debate
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST
  • आईपीएल 2022 में बेंगलुरु-गुजरात का मैच
  • नो-बॉल होने पर हैरान रह गए आरसीबी प्लेयर

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटन्स का मुकाबला हुआ. मैच के दौरान एक ऐसा मोमेंट आया जब फील्डिंग कर रहे विराट कोहली फील्ड अंपायर से सवाल करने पहुंच गए. ऐसा तब हुआ जब अंपायर ने विकेटकीपर की एक गलती से वजह से नो-बॉल दे दी और विकेट भी वापस हो गया. 

दरअसल, गुजरात टाइटन्स की पारी के 9वें ओवर में जब गुजरात की ओर से शहबाज़ अहमद बॉलिंग कर रहे थे, उस वक्त चौथी बॉल पर शुभमन गिल स्ट्राइक पर थे. बॉल उनके बल्ले से पास से निकली और विकेटकीपर अनुज रावत के ग्लव्स में गई. अपील के बाद अंपायर ने इसे आउट दिया तो शुभमन गिल ने तुरंत रिव्यू ले लिया.

Advertisement

जब रिप्ले देखा गया तो बॉल बल्ले से नहीं लगी थी और सीधा ग्लव्स में गई थी. ऐसे में अंपायर इसे नॉट-आउट देने वाले थे, लेकिन तब थर्ड अंपायर ने विकेटकीपर के ग्लव्स पर निगाह डाली तो वो स्टम्प के आगे आ रहे थे. ऐसे में इस बॉल को नो-बॉल घोषित कर दिया गया. नियम के मुताबिक, विकेटकीपर के ग्लव्स स्टम्प की लाइन के आगे नहीं आने चाहिए. 

जब थर्ड अंपायर ने इसे नो-बॉल दी तो हर कोई हैरान रह गया. विराट कोहली भी तुरंत फील्ड अंपायर के पास गए और बात करने लगे. उन्होंने गुस्से में सवाल किया, लेकिन जब अंपायर ने इसका जवाब दिया तो विराट कोहली भी हंस पड़े. विराट कोहली के अलावा विकेटकीपर अनुज रावत भी अंपायर से नो-बॉल का कारण जानने आए थे. 

ऐसा काफी कम देखने को मिलता है, जब इस वजह से कोई नो-बॉल दी गई हो. विकेटकीपर अक्सर स्पिनर जब बॉलिंग करते हुए उस वक्त ही स्टम्प के पीछे खड़े होते हैं, ऐसे में कभी-कभी चूक भारी पड़ जाती है. बता दें कि अनुज रावत इस मैच में प्लेइंग-11 में नहीं हैं, दिनेश कार्तिक फील्डिंग के दौरान नहीं आ पाए थे ऐसे में अनुज रावत को कीपिंग करनी पड़ी. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement