Advertisement

RCB vs SRH IPL 2022: दो दिन में दो डायमंड डक, एक गोल्डन भी... तीन दिग्गजों का है ये कारनामा

यदि बगैर कोई बॉल खेले खिलाड़ी आउट होता है, तो उसे डायमंड डक कहते हैं. जबकि पहली ही बॉल पर आउट होना गोल्डन डक होता है. केन विलियमसन और केएल राहुल डायमंड डक का शिकार...

Virat Kohli-Kane Willamson Virat Kohli-Kane Willamson
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 08 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST
  • IPL 2022 में कोहली की गोल्डन डक की हैट्रिक
  • विलियमसन, केएल राहुल डायमंड डक पर Out

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन फैन्स को नए-नए रंग दिखा रहा है. शनिवार और रविवार (7, 8 मई) को दो दिन डबल हेडर खेला गया. इन दोनों दिन में हुए शुरुआती 3 मुकाबलों में फैन्स दो डायमंड डक और एक गोल्डन डक देखने को मिली. यह अनचाहा कारनामा भी छोटे मोटे प्लेयर नहीं, बल्कि दिग्गज खिलाड़ियों ने किया है.

यदि बगैर कोई बॉल खेले खिलाड़ी आउट होता है, तो उसे डायमंड डक कहते हैं. जबकि पहली ही बॉल पर आउट होना गोल्डन डक कहलाता है. इस सीजन में विराट कोहली तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. यह भी उनका अनोखा रिकॉर्ड है. जबकि इन दो दिनों में केएल राहुल और केन विलियमसन डायमंड डक का शिकार हुए हैं.

Advertisement

पहले विराट कोहली को मिली गोल्डन डक

दरअसल, रविवार दोपहर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच हुआ. इसमें पहले आरसीबी ने बैटिंग की. इस मैच में विराट कोहली ने ओपनिंग की थी. पहला ओवर लेफ्ट-आर्म स्पिनर जगदीश सुचित ने किया. मैच की पहली ही बॉल पर कोहली ने लेग साइड में ड्राइव शॉट खेला, जिसे हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कैच कर लिया. इस तरह कोहली इस सीजन में पहली ही बॉल पर गोल्डन डक के साथ आउट हुए.

इसी मैच में विलियमसन डायमंड डक पर आउट

इसी मैच की हैदराबाद टीम 193 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी थी. केन विलियमसन ने ओपनिंग की और वह गोल्डन डक का शिकार हो गए. दरअसल, आरसीबी के लिए पहला ओवर स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल ने किया. पहली ही बॉल पर लेफ्ट हैंड बैटर अभिषेक शर्मा ने ऑफ साइड में शॉट खेलकर रन लेना चाहा. इसी दौरान शाहबाज अहमद ने डायरेक्ट थ्रो करते हुए स्टम्प बिखेर दिए और विलियमसन बगैर कोई बॉल खेले और बिना खाता खोले डायमंड डक के साथ आउट हुए.

Advertisement

इससे पहले शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 75 रन से करारी शिकस्त दी थी. इसी मुकाबले में लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल भी अनलकी रहे थे और डायमंड डक के साउथ आउट हुए. 

केएल राहुल को भी रनआउट के साथ डायमंड डक मिली

KKR के खिलाफ मैच में पहले ओवर की पांचवीं बॉल पर जब क्विंटन डि कॉक ने बॉल को हल्के हाथ से खेलकर रन लेना चाहा, तब केएल राहुल भी दौड़ पड़े, लेकिन शॉर्ट एक्स्ट्रा-कवर पर खड़े कोलकाता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बॉल पकड़कर रॉकेट थ्रो मारा, जो सीधा मिडिल स्टम्प पर लगा. इस तरह मैच शुरू होने के बाद केएल राहुल सिर्फ 4 मिनट ही क्रीज़ पर टिक पाए और डायमंड डक के साथ पवेलियन लौटे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement