Advertisement

Virat Kohli IPL 2022: गोल्डन डक पर खुद क्यों हंस दिए..? विराट कोहली बोले- मैं असहाय था

विराट कोहली ने आईपीएल 2022 में सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाया है. कोहली ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले, जिसमें 216 रन बनाए हैं...

Virat Kohli (Twitter) Virat Kohli (Twitter)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 11 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • IPL 2022 में विराट कोहली का बुरा दौर जारी
  • RCB का अगला मैच पंजाब किंग्स से 13 मई को

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में बुरा दौर जारी है. वह इस सीजन में दो बार गोल्डन और एक बार रॉयल डक का शिकार हुए हैं. गोल्डन मतलब अपनी पारी की पहली बॉल पर आउट होना, जबकि रॉयल मतलब मैच की पहली बॉल पर आउट होना है.

कोहली को पहली गोल्डन डक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में मिली थी. दूसरी बार लगातार दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट होना पड़ा. इस बार आउट होने के बाद कोहली के चेहरे पर हंसी देखी गई थी. इसको लेकर फैन्स और दिग्गज भी हैरान थे कि कोहली आखिर लगातार दो गोल्डन डक पाने के बाद हंस क्यों रहे हैं.

Advertisement

अब मैंने क्रिकेट में सबकुछ देख लिया है: कोहली

कोहली ने अब अपनी इस हंसी का खुलासा कर दिया है. RCB Insider में एंकर दानिश (Danish Sait) ने कोहली ने लगातार दो डक के बाद हंसी को लेकर सवाल पूछा, जिस पर कोहली ने हंसते हुए कहा, 'पहली गेंद पर डक. दूसरी बार डक मिलने पर मुझे सच में यह अहसास हुआ कि आपके जैसा होना (मिस्टर नाग कैरेक्टर) कैसा लगता है, बिल्कुल असहाय.'

विराट कोहली ने कहा, 'मुझे लगता है कि ऐसा मेरे करियर में मेरे साथ कभी नहीं हुआ. मैंने अब सबकुछ देख लिया है. काफी समय (क्रिकेट में) हो गया है. मैंने इस खेल में सब कुछ देख लिया है.'

आईपीएल 2022 में विराट कोहली के डक-

•    बनाम लखनऊ, बॉलर- दुष्मंथा चमीरा (गोल्डन)
•    बनाम हैदराबाद, बॉलर- मार्को येनसन (गोल्डन)
•    बनाम हैदराबाद, बॉलर- जे. सुचित (रॉयल डक)

Advertisement

आलोचनाओं पर कोहली टीवी म्यूट कर देते हैं

कोहली काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. इस पर उनकी जमकर आलोचनाएं भी हो रही हैं. इस पर कोहली ने कहा, 'वे (आलोचक) मेरी जगह नहीं ले सकते. मैं जो महसूस करता हूं, वे लोग महसूस नहीं कर सकते. वे लोग मेरी जिंदगी नहीं जी सकते. इस पल को भी नहीं जी सकते. आप इस तरह के शोर को बंद करने के लिए क्या करते हैं? आप टीवी को म्यूट कर देते हैं या फिर लोग क्या कहते हैं, उस पर ध्यान ही नहीं देते हैं. मैं यह दोनों ही चीजें करता हूं.'

इस सीजन एक ही अर्धशतक लगा सके कोहली

आईपीएल 2022 में विराट कोहली ने सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाया है. कोहली ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले, जिसमें 216 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 20 भी नहीं पहुंच पाया, इसमें तीन गोल्डन डक शामिल हैं. RCB का अगला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ 13 मई को होगा. यह मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement