
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में शुक्रवार (8 अप्रैल) को एक ही मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने होंगी. नए कप्तान मयंक अग्रवाल की लीडरशिप में पंजाब टीम ने अब तक तीन में से दो मैच जीते हैं.
मयंक अग्रवाल के सामने चौथे मैच में परफेक्ट प्लेइंग-11 उतारने की चुनौती होगी. टीम में कई ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं, जो शानदार फार्म में हैं, लेकिन उन्हें एक साथ प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया जा सकता, क्योंकि नियमानुसार प्लेइंग-11 में 4 ही विदेशी प्लेयर रख सकते हैं.
जाफर ने हेराफेरी फिल्म का वीडियो क्लिप शेयर किया
इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक फिल्मी वीडियो क्लिप शेयर करते हुए पंजाब टीम की फिरकी ली है. यह वीडियो क्लिप बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म हेराफेरी का है. इसमें एक्टर ओम पुरी समेत बाकी लोग एक कार में बैठने की कोशिश करते हैं, लेकिन ओवरलोडिंग होने की वजह से सफल नहीं हो पाते.
इस वीडियो को शेयर करने के साथ जाफर ने अपनी पोस्ट में लिखा- PBKS अपनी प्लेइंग-11 में जॉनी बेयरस्टो, कगिसो रबाडा, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजापक्षा और ओडीन स्मिथ को फिट करने की कोशिश कर रही है.
पंजाब किंग्स के स्क्वॉड में 7 विदेशी खिलाड़ी
बता दें कि पंजाब किंग्स की 25 सदस्यीय टीम में 7 विदेशी खिलाड़ी हैं. इनमें जाफर ने जो नाम शेयर किए हैं, उनके अलावा बेनी होवेल और नाथन एलिस भी हैं. आईपीएल के नियमानुसार एक टीम की फुल स्क्वॉड में ज्यादा से ज्यादा 8 ही विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. जबकि मैच के दौरान प्लेइंग-11 में ज्यादा से ज्यादा 4 विदेशी प्लेयर को खिलाया जा सकता है. ऐसे में पंजाब टीम के पास प्लेइंग-11 चुनना एक बड़ी मुश्किल होगी.