Advertisement

Trailblazers vs Supernovas WT20 Challenge: सुपरनोवाज की ट्रेलब्लेजर्स पर धमाकेदार जीत, पूजा वस्त्राकर ने चटकाए चार विकेट

महिला टी20 चैलेंज में हरमनप्रीत कौर की टीम सुपरनोवाज ने जीत से शुरुआत की है. सोमवार को पुणे में खेले गए मैच में सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 49 रनों से हरा दिया.

पूजा वस्त्राकर (Sportzpics) पूजा वस्त्राकर (Sportzpics)
aajtak.in
  • पुणे,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST
  • सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को दी शिकस्त
  • पूजा वस्त्राकर ने चटकाए चार विकेट

सोमवार को खेले गए महिला टी20 चैलेंज के पहले मैच में सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 49 रनों से मात दे दी है. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में आयोजित मैच में टारगेट का पीछा करते हुए ट्रेलब्लेजर्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 114 रन ही बना सकी. सुपरनोवाज की जीत में पूजा वस्त्राकर का अहम रोल रहा, जिन्होंने कुल चार विकेट चटकाए.

ऐसी रही सुपरनोवाज टीम की पारी

Advertisement

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज की पूरी टीम 20 ओवरों में 163 रनों पर सिमट गई. सुपरनोवाज की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे अधिक 29 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके शामिल थे. इसके अलावा हरलीन देओल ने 19 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 35 और डियांड्रा डॉटिन ने 17 गेंदों पर 32 रनों का योगदान दिया.

कैरेबियाई खिलाड़ी डॉटिन ने अपनी पारी में पांच चौके एवं एक छक्का लगाया.  ट्रेलब्लजर्स की ओर से हीली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 3 और सलमा खातून ने दो सफलताएं हासिल कीं. वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव को एक-एक विकेट मिला.

अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी ट्रेलब्लेजर्स

टारगेट का पीछा करते हुए ट्रेलब्लेजर्स की टीम एक समय एक विकेट पर 63 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.  ट्रेलब्लेजर्स के लिए कप्तान स्मृति मंधाान ने 23 बॉल खेलकर 34 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल थे. इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 24 रनों का योगदान दिया. सुपरनोवाज की ओर से की पूजा वस्त्राकर ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 12 रन देकर चार विकेट चटकाए.

Advertisement

वूमेन्स टी20 चैलेंज का यह आखिरी सीजन है. इससे पहले तीन बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है. आईपीएल की तर्ज पर अगले साल से वुमेन्स आईपीएल का आयोजन होना है, जिसमें 6 टीमें हिस्सा ले सकती हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement