Advertisement

Yuzvendra Chahal, IPL 2022: 'एक खिलाड़ी ने नशे में मुझे 15वीं मंजिल से लटकाया, मुश्किल से जान बची', चहल का 9 साल पुराना खुलासा

युजवेंद्र चहल पिछले आईपीएल सीजन तक रॉयल टीम के लिए खेलते नजर आए थे. इस बार मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 6.50 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीद लिया...

Yuzvendra Chahal (@IPL) Yuzvendra Chahal (@IPL)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST
  • IPL 2022 में राजस्थान ने 3 में से 2 मैच जीते
  • चौथा मैच लखनऊ के खिलाफ 10 अप्रैल को

हमेशा साथी खिलाड़ियों और स्टाफ के साथ मजाक के लिए पहचाने जाने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने जीवन से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है. चहल ने कहा कि 9 साल पहले आईपीएल मैच के बाद एक खिलाड़ी ने नशे की हालत में उन्हें 15वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया था. जरा भी गलती होती तो नीचे गिर जाता.

31 साल के चहल IPL 2022 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से बात करते हुए यह खुलासा किया है. इसका वीडियो खुद राजस्थान फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. चहल और अश्विन के साथ करुण नायर भी नजर आए.

Advertisement

चहल के 15वीं मंजिल की बालकनी से लटकाया

युजवेंद्र चहल ने कहा- मेरी जो स्टोरी है, वह कुछ लोगों को ही पता है. मैंने आज तक किसी से कही भी नहीं है. 2013 की बात है, जब मैं मुंबई इंडियंस में ही था और हमारा मैच भी बेंगलुरु में ही था. मैच के बाद गेट टुगेदर था. एक प्लेयर थे, जो काफी नशे में थे. मैं नाम नहीं लूंगा उनका. वे मुझे काफी देर से देख रहे थे. उन्होंने मुझे बुलाया और उठाकर बालकनी से लटका दिया. मैंने अपने हाथ से उनका सिर पकड़ रखा था. यदि मेरे हाथ छूट जाते तो मैं 15वीं मंजिल से नीचे गिर जाता. 

'मुझे लगा कि मैं मरते-मरते बच गया'

चहल ने कहा- तभी वहां पर मौजूद लोग आए और उन्होंने चीजें संभाल लीं. मेरी हालत बेहोशी जैसी हो गई थी. लोगों ने मुझे पानी पिलाया. तब मुझे पता चला कि यदि आप कहीं जाते हैं, तो कितना जिम्मेदार और समझदार होना चाहिए. यह मेरे जीवन का एक पार्ट था, जहां मुझे लगा कि मैं जाते-जाते (मरते-मरते) वापस आ गया. यदि वहां थोड़ी भी गलती हो जाती, तो मैं गिर जाता. 

Advertisement

चहल की पहली आईपीएल टीम मुंबई थी

चहल पिछले आईपीएल सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते नजर आए थे. आरसीबी ने चहल को रिटेन नहीं किया था. ऐसे में मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 6.50 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीद लिया. चहल ने अब तक आईपीएल में बेंगलुरु और राजस्थान के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए ही क्रिकेट खेली है. मुंबई चहल की आईपीएल में पहली टीम थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement