इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शनिवार शाम को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की धमाकेदार जीत हुई है. 152 रनों की पीछा करने उतरी आरसीबी ने आखिरी में जाकर मुंबई इंडियंस को मात दी. अंत में दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम के लिए मैच को फिनिश किया और 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. मुंबई इंडियंस की इस सीजन में यह लगातार चौथी हार है. मुंबई के अलावा चेन्नई ऐसी टीम है, जो लगातार अपने शुरुआती चार मैच गंवा चुकी है. पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस अभी भी इस सीजन में अपनी पहली जीत का इंतज़ार कर रही है.