आईपीएल मीडिया राइट्स ऑक्शन का दूसरा दिन काफी रोमांच भरा रहा. देश और दुनिया की नजर इस ऑक्शन पर टिकी रहीं. जिसमें बीसीसीआई के खजाने में भारी इजाफा हुआ. भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी और डिजिटल राइट्स 44,075 करोड़ रुपये में बेचे गए. सूत्रों के मुताबिक, इस पैकेज की बोली 1,700 करोड़ रुपये पर रुकी है. इस पैकेज में प्रति मैच बेस प्राइस 11 करोड़ रुपये तय किया गया था. लेकिन सवाल ये है कि क्या TV पर सोनी, डिजिटल पर Viacom ही दिखाएंगे IPL के मैच? ज्यादा जानकारी के लिए देखें क्रिकेट अड्डा विक्रांत गुप्ता के साथ.