इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का शुक्रवार (31 मार्च) से आगाज होने जा रहा है. पहले मुकाबले में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स का सामना एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से है. यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाना है.
चेन्नई और गुजरात के बीच होने वाले इस मुकाबले के काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है. दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ियों की कमी नहीं है, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं.
1. बेन स्टोक्स: इस मुकाबले में फैन्स की निगाहें इंग्लिश दिग्गज बेन स्टोक्स पर रहेंगी. सीएसके ने 31 साल के स्टोक्स को 16.25 करोड़ में खरीद था, जो इस फ्रेंचाइजी की अबतक की सबसे बड़ी साइनिंग रही. पहले मुकाबले में स्टोक्स गेंदबाजी नहीं करेंगे, फिर भी वह बल्ले से ही कमाल करके मैच का रुख पलट सकते हैं.
2. रवींद्र जडेजा: इंजरी से वापसी के बाद रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में असाधारण प्रदर्शन किया था. जड्डू गेंद और बल्ले से मैच पलटने में माहिर हैं. जडेजा के लिए पिछला आईपीएल सीजन काफी निराशाजनक रहा था और कप्तानी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. अब उनका लक्ष्य पिछली निराशा को भुलाकर दमदार प्रदर्शन करने पर होगा.
3. राशिद खान: अफगानी स्पिनर राशिद खान टी20 क्रिकेट के फिलहार नंबर-1 बॉलर हैं. राशिद खान ने आईपीएल 2023 में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके गुजरात टाइटन्स को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. राशिद से गुजरात टाइन्स को अबकी बार भी दमदार खेल की उम्मीद है.
4. हार्दिक पंड्या: आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स को क्रिकेट विशेषज्ञों ने उतना भाव नहीं दिया था, लेकिन हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली यह टीम अपने पहले ही सीजन में चैम्पियन बन गई थी. पिछले सीजन में कप्तानी के साथ ही हार्दिक ने गेंद और बल्ले से अहम रोल निभाया था. इस बार भी उनसे काफी उम्मीदें हैं और सभी की निगाहें उनके प्रदर्शन पर टिकी होंगी.
5. दीपक चाहर: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर का इस मुकाबले में काफी अहम रोल रहने वाला है. दीपक चाहर पावरप्ले में काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. वहीं निचले क्रम में वह बल्ले से भी उपयोगी योगदान देने में माहिर हैं.
सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI)