Advertisement

IPL 2023

IPL 2023 CSK vs LSG: धोनी की बैटिंग, मोईन अली का मैजिक... चेपॉक में सुपरहिट रही CSK की पिक्चर

aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 04 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST
  • 1/8

आईपीएल 2023 में एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी पहली जीत हासिल की है. सोमवार (3 अप्रैल) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सीएसके ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से मात दी. मुकाबले में 218 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी.

  • 2/8

चेन्नई के लिए यह जीत काफी खास रही क्योंकि वह लगभग चार साल बाद अपने होम ग्राउंड चेपॉक में कोई मुकाबला खेलने उतरी थी. चेन्नई की जीत में कुछ खिलाड़ियों ने काफी दमदार प्रदर्शन किया. आइए जानते हैं लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के टॉप परफॉर्मर्स के बारे में...

  • 3/8

1. धोनी का धमाल: मुकाबले की सबसे खास बात एमएस धोनी की वो तीन गेंदों वाली धमाकेदार इनिंग्स रही. रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद बैटिंग करने उतरे माही ने मार्क वुड की गेंदों पर दो छक्के लगाकर फैन्स का जमकर मनोरंजन किया. धोनी लगातार तीसरा सिक्स लगाने की कोशिश में कैच आउट जरूर हो गए, लेकिन तबतक अपना काम कर चुके थे.

Advertisement
  • 4/8

2. ऋतुराज की बेमिसाल पारी: ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2023 में नए इरादों के साथ उतरे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 92 रनों की तूफानी पारी खेली थी. अब 26 वर्षीय ऋतुराज ने इस मुकाबले में 31 गेंदों पर 57 रन बना डाले. ऋतुराज और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए महज 9.1 ओवर में 110 रन जोड़ दिए.
 

  • 5/8

3. मोईन अली का मैजिक: मुकाबले में काइल मेयर्स और केएल राहुल ने जिस तरह की शुरुआत की थी, उसके चलते एक समय लग रहा था कि लखनऊ 218 रनों का टारगेट चेज कर लेगी. लेकिन मोईन अली के चार विकेटों ने बाजी पूरी तरह पलट दी. मोईन ने केएल राहुल, काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टोइनिस को आउट करके लखनऊ को बैकफुट पर ढकेल दिया.
 

  • 6/8

4. इम्पैक्ट फ्लेयर तुषार का कमाल: लगातार दूसरे मुकाबले में तुषार देशपांडे को सीएसके ने इम्पैक्ट फ्लेयर के रूप में इस्तेमाल में किया. तुषार ने अपने पहले ओवर में 18 रन खर्च कर दिए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. तुषार ने खतरनाक बैटिंग कर रहे निकोलस पूरन (32) और आयुष बदोनी (23) के विकेट लिए.
 

Advertisement
  • 7/8

5. कॉन्वे-रायडू ने भी किया कमाल: ओपनर डेवोन कॉन्वे और अनुभवी बल्लेबाज अंबाति रायडू ने भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया. कॉन्वे ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं अंबति रायडू ने दो छक्के और इतने ही चौके लगाते हुए नाबाद 27 रन बनाए.

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (PTI/BCCI)

Advertisement
Advertisement