Advertisement

IPL 2023

GT vs CSK IPL 2023: रश्मिका-तमन्ना का जलवा, गिल-ऋतुराज की बैटिंग, एक्शन पैक्ड रहा IPL का पहला दिन

aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 01 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की काफी धमाकेदार शुरुआत हुई. शुक्रवार (31 मार्च) को खेले गए सीजन के उद्घाटन मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराया. सीएसके की गुजरात टाइटन्स के खिलाफ यह लगातार तीसरी हार है. पिछले सीजन भी सीएसक ने गुजरात के खिलाफ दोनों मैत गंवाए थे,

  • 2/8

देखा जाए तो मुकाबले का पहला दिन काफी एक्शन रहा. पहले आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी हुई जिसमें सितारों का जलवा देखने को मिला. फिर मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद तकरीबन एक लाख दर्शकों को आनंदित कर दिया. पहले दिन के खेल से जुड़ी पांच बड़े मोमेंट्स को जानते हैं...

  • 3/8

तमन्ना-रश्मिका और अरिजीत का जलवा: आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड स्टार्स ने अपने परफॉर्मेंस से समां बांध दिया. सबसे पहले बॉलिवुड गायक अभिजीत सिंह ने पठान समेत कई फिल्मों के गाने गाकर माहौल को खुशनुमा बना डाला.

इसके बाद तमन्ना भाटिया ने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देकर फैन्स को झूमने पर विवश कर दिया. बाद में पुष्पा मूवी की हीरोइन रश्मिका मंदाना का जलवा देखने को मिला. रश्मिका ने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू पर परफॉर्म कर सभी को कायल कर दिया.

Advertisement
  • 4/8

धोनी-हार्दिक का 'कूल' अवतार- ओपनिंग सेरेमनी में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी और गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या का जलवा देखने को मिला. दोनों ही कप्तान स्पेशल रथ पर सवार होकर मंच तक आए. बाद में दोनों कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ पोज भी दिया.

  • 5/8

ऋतुराज गायकवाड़ की तूफानी बैटिंग: मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त बैटिंग कर एक समय गुजरात टाइटन्स की टीम के होश ठिकाने कर दिए थे. ऋतुराज गायकवाड़ ने 9 चौके और चार छक्के की मदद से 92 रनों की शानदार पारी खेली. ऋतुराज ने जिस बेहतरीन टाइमिंग के साथ बड़े स्ट्रोक्स लगाए, वो वाकई लाजवाब था.

  • 6/8

गिल का जवाबी पलटवार: मुकाबले में 179 रनों का टारगेट हासिल करना सीएसके के लिए आसान नहीं था, लेकिन शुभमन गिल ने बेहतरीन प्रदर्शन करके गुजरात टाइटन्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. गिल ने शुरू से ही आक्रमक रुख अपनाए रखा और चौके-छक्कों की बरसात कर दी. गिल ने 36 गेंदों पर 63 रन बनाए जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे.

Advertisement
  • 7/8

राशिद-तेवतिया का फिनिशिंग टच: मुकाबले में गुजरात को आखिरी दो ओवर में 23 रन बनाने थे. ऐसे में राशिद खान और राहुल तेवतिया पर गुजरात टाइटन्स के लिए मैच समाप्त करने की जिम्मेदारी थी. दोनों ही खिलाड़ियों ने एक-एक चौका और छक्का लगाते हुए मैच फिनिश कर दिया. राशिद खान 10 और राहुल तेवतिया 15 रन पर नाबाद लौटे.

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI)

Advertisement
Advertisement